Indore : थैलीसीमिया एंड चाइल्ड वेलफेयर ग्रुप ने पीड़ित बच्चों के लिए बनाई सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में सुंदर लायब्रेरी

Suruchi
Published on:

इंदौर । थेलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए विगत 28वर्षो से सक्रिय संस्था थैलीसीमिया एंड चाइल्ड वेलफेयर ग्रुप सेवा के साथ रचनात्मक गतिविधि भी कर रहा है ताकि पीड़ित बच्चों को चिकित्सा परामर्श ,दवाइयां के साथ इलाज भी मिले और स्वस्थ वातावरण भी।
इसी कड़ी में ग्रुप ने सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के बोन मैरो ट्रांसप्लांट सेंटर में एक सुंदर सी लाइब्रेरी स्थापित की है ताकि पीड़ित बच्चों का ज्ञानवर्धन भी हो।ग्रुप प्रेसीडेंट डॉ. रजनी भंडारी ने बताया कि इस कार्य की अनुमति डॉ. प्रीति मालपानी से चर्चा करने के बाद ही इस बिना किसी औपचारिकता के शुरू किया । अब इस लायब्रेरी का लाभ खासकर वे बच्चे ले सकेंगे जो बीएमटी ट्रांसप्लांट के बाद हॉस्पिटल में करीब 1 माह तक भर्ती रहते है।

शुरुआत में 250 सेअधिक बालपयोगी और संस्कारप्रद पुस्तकों से की जा रही है जिसमे विक्रम बेताल,अलीबाबा और चालीस चोर,चालक भेड़िया,चतुर सियार,हाथी आया गाव में ढोंगी सियार,बिल्ली की करामात,भक्त प्रहलाद,अहिल्या बाई,झांसी की रानी ,महात्मा गांधी,संत रविदास जैसे टाइटल वाली पुस्तके है। सभी पुस्तको को एक अलमारी में करीने से जमा दिया और उनकी एक सूची बना ली। इस कार्य के इंचार्ज सिस्टर हेड कल्पना उपाध्याय को बनाया। हॉस्पिटल के प्रेसिडेंट डॉ. सुमित शुक्ला कहते है निशित रूप से इन पुस्तकों को पढ़कर पीड़ित बच्चो को खुशी मिलेगी और हॉस्पिटल में भी खुश रहेंगे। डॉ. रजनी भंडारी ने बताया कि हमारे ग्रुप की यह दूसरी पहल है।इसके पूर्व ऐसी ही एक लायब्रेरी चाचा नेहरू बाल अस्पताल में बनाई,जिसके सुखद परिणाम आए उसके बाद यह एक अभियान का रूप ले चुका है।

 

डॉ. रजनी भंडारी
9425047733