Indore : अखिल भारतीय श्वेतांबर जैन महिला संघ केंद्रीय इकाई का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

Share on:

इंदौर(indore): अखिल भारतीय श्वेतांबर जैन महिला संघ केंद्रीय इकाई का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को संपन्न हुआ। रवींद्र नाट्य गृह में एक गरिमामय समारोह में महिलाओं ने समाज, शहर और राष्ट्रहित में कार्य करने की शपथ ग्रहण की और सेवा के क्षेत्र में और भी गंभीरता से प्रयास करते हुए सकारात्मक बदलाव का संकल्प भी लिया। शनिवार शाम आयोजित हुए इस कार्यक्रम के अतिथि सांसद शंकर लालवानी, नगर निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल व डिप्टी कमिश्नर रजनीश श्रीवास्तव थे।

अतिथियों के साथ संघ की संस्थापक अध्यक्ष रेखा जैन, अध्यक्ष निशा संचेती और निवृतमान अध्यक्ष कौशल्या जैन ने दीप प्रज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया। ईश आराधना से शुरू हुए आयोजन में संस्था की गतिविधियों पर प्रकाश डालने के साथ आगामी कार्य योजनाओं पर भी चर्चा हुई। अतिथि स्वागत कौशल्या जैन किया। आयोजन के मुख्य अतिथि सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि महिला संघ द्वारा समाज को बेहतर स्वास्थ्य देने के लिए जो नि:शुल्क घुटना प्रत्यारोपण शिविर के आयोजित कर लोगों को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया गया वह अनुमोदनीय है।

Read More : गुजरात : भरूच में केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट, भीषण हादसे में गई 6 की जान

इसके अलावा दृष्टिहीन लोगों के आँख के ऑपरेशन के लिए जो प्रयास किए गए उससे 108 लोगों को लाभ हुआ, यह भी अनुकरणीय पहल है। आयोजन की विशिष्ट अतिथि निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने महिलाओं को संंबोधित करते हुए कहा कि यह शक्ति नारी में होती है कि वे जो कार्य अपने हाथ में लेती हैं उसे पूर्ण करने की क्षमता भी रखती हैं। संस्था की 5 हजार सदस्यों से आव्हान किया कि सभी महिलाएं अपने-अपने घरों में वाटर रिचार्जिंग कराएं और पड़ोसियों को भी इस कार्य के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथी डिप्टी कमिश्नर रजनीश श्रीवास्तव ने भी विचार व्यक्त किए।

Read More : Heat Wave: मध्यप्रदेश समेत इन राज्यों में बढ़ा भीषण गर्मी का कहर, दिल्ली में लू का येलो अलर्ट जारी

नवनिर्वाचित अध्यक्ष निशा संचेती व उनके समूह को शपथ दिलवाते हुए संस्थापक अध्यक्ष रेखा जैन ने कहा कि महिला संघ में प्रतिवर्ष नये अध्यक्ष और टीम की नियुक्ति होने से नए जोश, नए उत्साह के साथ समाज सेवा की ललक और भी बढ़ जाती है। इससे सामाजिक कार्यों को और भी बल मिलता है। नवनिर्वाचित अध्यक्ष निशा संचेती ने वर्षभर में किये जाने वाले नेत्र प्रत्यारोपण शिविर, राइट फूड राइट मेडिटेशन, राइट एक्सरसाइज़, बाल विकलांग नि:शुल्क आपरेशन शिविर, हरियाली से ख़ुशहाली वृहद् वृक्षारोपण, उद्यमी महिलाओं के लिए उमंग शापिंग फेस्टिवल आदि के बारे में जानकारी दी। निवृतमान अध्यक्ष कौशल्या जैन ने निशा संचेती को पिन लगाकर कार्यभार सौंपा। कार्यक्रम का संचालन सरोज कोठारी एवं स्नेहा कटारिया ने किया। आभार सचिव वंदना जैन ने व्यक्त किया।

Source : PR