Indore : पितृ पर्वत स्थित हनुमंत धाम में सुबह-शाम गूंज रहा स्वाहाकार

Share on:

शिव शक्ति साधना समिति के द्वारा आयोजित नौ दिवसीय शिवशक्ति महायज्ञ का आयोजन पित्र पर्वत स्थित हनुमान धाम के प्राकृतिक वातावरण में हो रहा है यज्ञ के संकल्पकर्ता आचार्य उमेश तिवारी ने बताया कि प्रतिदिन 200 साधक 25 यज्ञ कुंडों पर 121 विद्वानों के निर्देशन में तीन लाख आहुतिया अर्पित कर रहे हैं महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के पावन सानिध्य में हो रहे इस भव्य आयोजन में प्रतिदिन 4 विद्वानों द्वारा चारों वेदों का पारायण किया जा रहा है।

Read More : 3 June : देशभर के भगवान लाइव दर्शन

आयोजन समिति के दीपक खंडेलवाल, मुन्ना भार्गव, रमेश पसारी, ने बताया कि यज्ञ में कई विद्वान भाग ले रहे हैं जिन्होंने 20 वर्ष पूर्व श्री श्री विद्या धाम मे हुए लक्ष चंडी महायज्ञ में भी हिस्सा लिया था समिति के अजय सोडाणी, पराग अग्रवाल, घनश्याम काकानी ने बताया कि 4 जून शनिवार को शाम 7:बजे से भव्य सुंदरकांड का पाठ पित्र पर्वत पर आयोजन समिति की ओर से रखा गया है जिसमें प्रमुख रुप से विश्व प्रसिद्ध भजन गायक पंडित राजेश मिश्रा ( मुंबई) पंखिड़ा फेम प्रस्तुति देंगे।

Read More : MP: विदिशा में RTI एक्टिविस्ट को हमलावरों ने सरेआम उतारा मौत के घाट, चंद कदम दूर था थाना

आयोजन समिति के नितिन माहेश्वरी ने बताया कि प्रतिदिन विद्वानों के प्रवचन भी साधकों को श्रवण करने हेतु मिल रहे हैं
महामंडलेश्वर चिन्मयानंद जी सरस्वती ने कहा कि यज्ञ की अग्नि से काम क्रोध लोभ मोह और राग द्वेष जैसे विकारों का नाश होता है पृथ्वी पर जितने अधिक यज्ञ होंगे देवता उतने अधिक प्रसन्न होंगे यज्ञ से प्रकृति और पर्यावरण के बीच संतुलन भी कायम होता है।

यज्ञ का समय प्रातः 9: से 12
दोपहर 3:से 6: रहता है🚩