Indore : नामांतरण के मामले में लापरवाही करने वाले 2 अफसरों को किया निलंबित

Suruchi
Published on:

इंदौर(Indore) : इंदौर विकास प्राधिकरण के दो अफसरों ने नामंतरण के मामले में लापरवाही की। इससे नाराज होकर अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा इंजीनियर को निलंबित करने का बोल दिया। मामला ट्रांसपोर्ट नगर के प्लॉट नंबर 129 का है। प्लाट मालिक राजेंद्र भाटिया ने उस प्लाट के नामंतरण के लिए 30 नवंबर 2019 को आवेदन किया था। जिसको लेकर लंबे समय से आईडी के अफसर टाल रहे थे।

प्लाट की रिपोर्ट इंजीनियर ने बुला ली थी, लेकिन फिर भी इंजीनियर ने रिपोर्ट में गड़बड़ी बताकर नामांतरण करने से मना कर दिया। संपदा अधिकारी संजय गोयल ने 3 अक्टूबर 2022 को प्लॉट मालिक राजेंद्र भाटिया को पत्र लिख दिया कि की तल मंजिल पर तो कारोबार चल रहा है, लेकिन पहली और दूसरी मंजिल खाली है।

इसलिए नामांतरण नहीं किया जा सकता।इस मामले की शिकायत प्लाट मालिक ने आईडी अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा को की। चावडा ने जांच करके काम करने के लिए कहा। उसके बावजूद अफसरों ने काम नहीं किया। चावडा ने कल मुख्य कार्यपालन अधिकारी रामप्रसाद अहिरवार को कहा की आज ही जांच करके इसमें जो भी दोषी है।

उनको निलंबित किया जाए। उसके बाद ट्रांसपोर्ट नगर स्कीम नंबर 44 के प्रभारी संपदा अधिकारी ओर प्रभारी सहायक यंत्री राजेश उपाध्याय को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए। इनकी विभागीय जांच भी होगी। गोयल के खिलाफ लोकायुक्त में भी शिकायत चल रही है जिसमें पहले भी गोयल ने प्लाट के नामांतरण के मामले में गड़बड़ी की थी।