Indore : पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री डे पर विद्यार्थियों ने बेहतर स्वास्थ्य के बारे में दिया संदेश

Share on:

इंदौर। इंडेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज, मालवांचल यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री द्वारा में “पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री डे” मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने पोस्टर और पेटिंग के जरिए पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री डे के बारे में बताया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेश सिंह भदौरिया ने एथेना 2023 के विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया। इंडेक्स समूह के वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया और डीन डॉ. सतीश करंदीकर मार्गदर्शन में सांस्कृतिक कार्यक्रम “एथेना 2023” का आयोजन किया गया था।

एथेना के अंतर्गत विभिन्न इनडोर और आउटडोर फन गेम्स, गायन और नृत्य प्रतियोगिता, फैशन शो (हैलोवीन थीम), वॉल पेंटिंग और स्केचिंग के लिए पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इंडेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज, मालवांचल विश्वविद्यालय की सांस्कृतिक समिति की अध्यक्ष डॉ. पूनम तोमर राणा, अमिता सिंह, डॉ. पल्लवी सिंह, डॉ. रिंकू एस जगनादे, डॉ. गंगा दुबे, डॉ. सुरभि जुनेजा, डॉ. सुरभि बालकृष्णन, छात्र समन्वयक अंबुजा अग्रवाल, हर्षद परमार को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। कार्यक्रम में वाइस डीन डॉ. रोली एस. अग्रवाल, डॉ. सुपर्णा गांगुली साहा, डॉ. राजीव श्रीवास्तव उपस्थित थे।

Source : PR