Indore : रात में बढ़ते अपराधों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई, बदमाशों को दौड़कर पकड़ा, सभी जोन के डीसीपी निकले सड़क पर

RitikRajput
Published on:

Indore : इंदौर में रात में बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस ने शनिवार की रात मोर्चा संभाला। बता दे कि, इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इंदौर में रात्रि में बढ़ते अपराधों को रोकने के लिए पुलिस कमिश्नर और कलेक्टर को पत्र लिखकर आग्रह किया था। जिसके बाद शनिवार को, जोन-1 डीजीपी ने सख्ती दिखाई। और निर्देश दिए। रात में कई जगह चैकिंग की गई। पुलिस ने तेज गाड़ी चलाने वालों और संदिग्धों को पकड़कर थाने में बैठाया।

बदमाशों को पुलिसकर्मियों ने दौड़कर पकड़ा

खजराना क्षेत्र में पुलिसकर्मी को चकमा देकर भाग रहे बदमाशों को दौड़कर पकड़ा गया। उनकी बाइक पर तीन लोग सवार थे और पकड़ के बाद पुलिस ने उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। दूसरी ओर, गुंडों की पकड़ में व्यस्त पुलिसकर्मियों ने लसूड़ीया क्षेत्र के पब में विवाद को नियंत्रित करने का प्रयास किया, जिसमें राइसजादों ने मारपीट की। इस विवाद ने बीआरटीएस पर जाम की स्थिति उत्पन्न कर दी थी। जिसपर पुलिस ने बाद में काबू पा लिया था।

आदेश के बाद सभी जोन के डीसीपी निकले सड़क पर

कमिश्नर मंकरद देउस्कर के आदेश के बाद सभी जोन के डीसीपी सड़क पर निकले। थाना प्रभारियों के साथ कई गुंडों के घर पहुंचे। डीसीपी जोन-1 आदित्य मिश्रा ने सड़क पर ही गुंडों से उठक-बैठक करवाई। आजाद नगर थाने में उन्होंने जमीन पर बैठाकर गुंडों की खबर ली। वहीं जोन-2 में भी डीसीपी अभिषेक आंनद और एडिशनल डीसीपी सड़क पर दिखे। शराब पीने वाले वाहन चालकों को थाने भेजा गया।