Indore : खजराना पुलिस की सख्त कार्रवाई, प्रतिबंधित अल्प्राजोलम टेबलेट बेचने वाले 2 आरोपी को किया गिरफ्तार, आरोपी पर दर्ज है एक दर्जन अपराध

RitikRajput
Published on:

हाईलाइट पॉइंट्स

प्रतिबंधित अल्प्राजोलम टेबलेट बेचने वाले 02 आरोपी, पुलिस थाना खजराना इंदौर की कार्यवाही में धराएं।

आरोपी इंदौर शहर में करते थे प्रतिबंधित अल्प्राजोलम टेबलेट की सप्लाई।

आरोपियों के कब्जे से 20 पत्ते अल्प्राजोलम प्रतिबंधित टैबलेट के जप्त जिनमें 200 टेबलेट एवं सुजुकी एक्सेस गाड़ी जप्त।

आरोपी फरदिन सैलानी पर दर्ज है एक दर्जन अपराध।

इन्दौर : शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त जोन 2 अभिषेक आनंद एवं अतिरिक्त पुलिस उपयुक्त जोन 2 अमरेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग खजराना कुंदन मंडलोई द्वारा दिए गए निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना खजराना द्वारा प्रतिबंधित नशीली टैबलेट बेचने वाले आरोपियों को पकड़ा गया है।

क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु खजराना पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक को स्टार चौराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को सुजुकी एक्सेस 125 बिना नंबर की गाड़ी को रोका जिसकी जामा तलाशी करने पर आरोपी के पास से 20 पत्ते कुल 200 गोली प्रतिबंधित अल्प्राजोलम टेबलेट के मिले। उक्त संदिग्ध आरोपी को पकड़ा गया व नाम पूछते अपना नाम आरोपी फरदीन सैलानी निवासी पणजी नगर खजाराना इंदौर का होना बताया।

आरोपी से विस्तृत पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा उक्त प्रतिबंधित अल्प्राजोलम टेबलेट देवास के मेडिकल स्टोर से लाना बताया जिस आधार पर पुलिस टीम द्वारा देवास पहुंच कर उक्त मेडिकल स्टोर के संचालक अकील नागोरी उ निवासी भोसले कॉलोनी देवास को भी गिरफ्तार किया गया।

आरोपियो के विरुद्ध धारा 8/22 एनडीपीएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

उक्त सराहनीय कार्य को करने में थाना प्रभारी खजराना उमराव सिंह एवं उनकी टीम उनि मुकेश झरिया, उनि सुखलाल भवर,सउनि राकेश परमार, प्रधान आरक्षक जीशान अहमद, विनोद यादव, लोकेंद्र सिंह, आरक्षक शशांक चौधरी,पंकज मीणा की अहम भूमिका रही।