Indore: इंडेक्स मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में 21 महिलाओं का हुआ नसबंदी ऑपरेशन

Akanksha
Published on:

इंदौर। शासन-प्रशासन द्वारा समय-समय पर परिवार नियोजन के लिए नसबंदी शिविरों का आयोजन किया जाता रहा है। इसके तहत बुधवार को इंडेक्स मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में नसबंदी शिविर लगाया गया। शिविर में 21 महिलाओं ने अपने ऑपरेशन करवाए। परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत आयोजित किए जा रहे शिविरों में ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं ने जागरूकता दिखाते हुए नसबंदी ऑपरेशन कराए हैं। सरकारी चीफ सर्जन डॉ मोहन सोनी और उनकी टीम डॉ साक्षी व डॉ कृति द्वारा यह नसबंदी ऑपरेशन किए गए। इस दौरान इंडेक्स अस्पताल के पीजी रेजिडेंट डॉक्टर्स- डॉ कोमल, डॉ निधि, डॉ खुशबू, डॉ सिद्धार्थ, टेक्नीशियन्स दीपक और आकांक्षा एवं सिस्टर गन्नू ने ऑपरेशन में साथ निभाया।

ALSO READ: कांग्रेस को मिला बड़ा झटका, बागी MLA अदिति सिंह BJP ने थमा कमल

इंडेक्स ग्रुप के श्री सुरेश सिंह भदौरिया ने कहा कि “मुझे गर्व है कि हम इस राष्ट्रीय योजना का हिस्सा बने है। आगे भी जनहित के लिए की गई राष्ट्रीय योजनाओं का हिस्सा बनने के लिए हम हमेशा समर्पित रहेंगे। हमारी हमेशा कोशिश रहती है कि हम अपने अस्पताल में सभी प्रकार की अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाए ताकि मरीजों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य लाभ सही समय पर बिना परेशानी के मिल सके।”

डॉ अवनिंदर नय्यर (डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट, इंडेक्स अस्पताल) ने बताया कि “महिला नसबंदी को ट्यूबेक्टोमी या ट्यूबल लिगेशन भी कहा जाता है। राष्ट्रीय परिवार नियोजन योजना के तहत 21 महिलाओं के दूरबीन पद्धति द्वारा नसबंदी ऑपरेशन किए गए। डॉ मोहित दुबे (मेडिकल ऑफिसर) ने हमसे इस कैंप के लिए संपर्क किया था। मात्र 24 घंटों के अंदर ही हमने इस कैंप की सारी व्यवस्था की। आज के इस सफल प्रयास को देखते हुए हर महीने के प्रथम और तीसरे बुधवार को यह कैंप हमारे अस्पताल में आयोजित किए जाएंगे।”

इंडेक्स ग्रुप के श्री सुरेश सिंह भदौरिया (चेयरमैन), श्री मयंकराज सिंह भदौरिया (वाइस चेयरमैन) और डॉ जी एस पटेल (डीन, इंडेक्स मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल) ने विशेष रूप से पूरी टीम का प्रोत्साहन किया।

डॉ प्रकाश कौशल (ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर, हातोद, जिला इंदौर) ने कहा कि “दिनांक 17 नवंबर को हमने एक परिवार नियोजन कैंप इंडेक्स मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में आयोजित किया। जिसमें 21 हितग्राहियों का डॉ मोहन सोनी और उनकी टीम के द्वारा ऑपरेशन किया गया। हमें इंडेक्स ग्रुप के चेयरमैन श्री सुरेश सिंह भदौरिया एवं डिप्टी सुपरिटेंडेंट डॉ अवनिंदर नय्यर का पूरा सहयोग मिला जिससे हम अल्प समय में ही इस कैंप को अच्छे से कर पाए। हमें पूरी उम्मीद है कि इस राष्ट्रीय कार्यक्रम के लक्ष्य को हम इंडेक्स अस्पताल के साथ से ज्यादा से ज्यादा हासिल कर पाएंगे।”