इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम द्वारा नामांकन वापस लेने पर कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया सलाहकार नरेंद्र सलूजा ने जीतू पटवारी पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा है कि अक्षय बम ग़द्दार है, धंधेबाज़ है , उन्हें 15 दिन पहले से ही पता चल गया था कि वो नाम वापस ले सकते है…इतनी जानकारी उन्हें थी तो उसके बाद भी पार्टी ने कोई कदम क्यों नहीं उठाया.।
इतना ही नही उन्होनें दावा किया कि विधानसभा चुनाव में अक्षय बम ने राजा मंघवानी की पीठ में छुरा घोपा था , तो फिर क्या कारण था कि इसके बावजूद जीतू पटवारी ने अक्षय बम को टिकट दिया…? इतने अवगुण आप अक्षय बम के बता रहे है तो फिर क्या कारण है कि आपके अध्यक्ष जीतू पटवारी ने फिर भी उनको टिकट दिया…?