निगम द्वारा अमानक पॉलीथिन मिलने पर 10 हजार का स्पाॅट फाईन

Share on:

इंदौर : प्रभारी आयुक्त श्री एसकृष्ण चैतन्य द्वारा शहर को पॉलिथीन मुक्त बनाने के उददेश्य से अमानक प्रतिबंधित पोलिथिन केरीबेग क्रय व विक्रय करने वालो के विरूद्ध स्पाॅट फाईन करने के निर्देश दिये गये।

इसी क्रम में झोन 2 स्वास्थ्य अधिकारी श्री गौतम भाटिया ने बताया कि निगम के स्वास्थ्य विभाग, रिमूव्हल विभाग के साथ सीएसआई श्री अनिल सिरसिया द्वारा वीरेंद्र जैन के वी के पैकेजिंग मालगंज चौराहा में 150 कि.ग्रा. अमानक पोलिथिन मौके पर जप्त की गई। इसके साथ ही निगम द्वारा अमानक पॉलिथीन के 150 किलोग्राम जप्त कर टेचिंग ग्राउण्ड भेजे गये तथा निगम द्वारा वीरेंद्र जैन के वी के पैकेजिंग मालगंज चौराहा को सील कर रूपये 10000 रूपये का स्पाॅट फाइ्रन कर राशि भी वसुल की गई। इस मौके पर स्वास्थ्य अधिकारी श्री गौतम भाटिया सीएसआई श्री अनिल सिरसिया श्री सचिन नकवाल, श्री संजय घावरी व अन्य उपस्थित थे।