Indore : गंदगी मिलने पर ‘पवार’ की फैक्ट्री पर लगा 10 हजार का स्पॉट फाइन

Shivani Rathore
Published on:

Indore News : आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा शहर एवं नाले में किसी भी प्रकार का कचरा एवं गंदगी करने वालों के विरुद्ध स्पॉट फाइन करने के निर्देश के क्रम में झोन क्रमांक 17 सीएसआई सत्येंद्र सिंह तोमर द्वारा नाले के पास गंदगी फैलने पर रुपए 10 हजार का स्पॉट फाइन किया गया।

मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि झोन 17 वार्ड 18 में निरीक्षण के दौरान वार्ड 18 अगरबत्ती काम्प्लेक्स नाले के पास गंदगी मिलने पर, कचरे में प्राप्त दस्तावेज से आधार पर अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन के आदेशानुसार पवार आइस फैक्ट्री पर ₹10000/- का स्पॉट फाइन किया गया। कार्यवाही के दौरान मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह तोमर, सहायक मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक विनय मिश्रा, वार्ड दरोगा उपस्थित थे।