Indore : बेकलेन में कचरा फैंकने पर येवले चाय पर 5 हजार का स्पॉट फाईन

mukti_gupta
Published on:

इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव व आयुक्त हर्षिका सिंह के निर्देशानुसार शहर की स्वच्छता को धूमिल करने वालो के साथ ही शहर में किसी प्रकार से कचरा व गंदगी करने वालो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करने के क्रम में झोन क्रमांक 11 वार्ड क्रमांक 55 के अंतर्गत सरवटे बस स्टेण्ड स्थित येवले चाय द्वारा कचरा व गंदगी करने पर रूपये 5 हजार का स्पॉट फाईन किया गया।

सीएसआई आशीष कापसे ने बताया कि स्वच्छता अभियान के तहत लगातार झोन क्षेत्र में सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान सरवटे बस स्टेण्ड की गलियों में कचरा व गंदगी पाये जाने पर क्षेत्रीय दरोगा व उनकी टीम द्वारा कचरा की जांच करने पर दस्तावेज के आधार पर सरवटे बस स्टेण्ड स्थित येवले चाय दुकान का कचरा होना पाये जाने पर सीएसआई आशीष कापसे व स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर सरवटे बस स्टेण्ड स्थित येवले चाय पर बेकलेन में कचरा व गंदगी करने पर रूपये 5 हजार का स्पॉट फाइन करने की कार्यवाही की जाकर रोड व बेकलेन में किसी भी प्रकार का कचरा ना फैंकने व गंदगी ना फैलाने की समझाईश भी दी गई। कार्यवाही के दौरान सीएसआई आशीष कापसे, सहायक सीएसआई लोधी, वार्ड दरोगा रवि, संस्था बेसिक्स झोन इंचार्ज कैलाश व अन्य उपस्थित थे।

Also Read : Indore : आम आदमी पार्टी ने व्यापारी संगठनों को सौपा समर्थन पत्र