नए साल के पहले दिन से चलेगी स्पेशल ट्रेन, शिखरजी की यात्रा में इतने श्रद्धालु कर सकेंगे सफर

Share on:

इंदौर। सकल दिगम्बर जैन समाज युवा वेलफ़ेयर सोसायटी, इंदौर की दिनांक 1 जनवरी 2023 से 8 जनवरी 2023 तक की समाज के सबसे बड़े तीर्थ क्षेत्र  सम्मेद शिखरजी की यात्रा स्पेशल ट्रेन  चिंतामणि पारसनाथ एक्सप्रेस ट्रेन (chintamani parasnath express train) से होगी। इस यात्रा के लिए सभी यात्रियों का पंजीयन कर के आईआरसीटीसी विभाग को कल बुधवार को सूची दे दी गई है।

आयोजक राहुल सेठी आईटी प्रभारी सलोनी जैन और अदिति जैन ने बताया की यात्रा के मुख्य सारथी बनने का सोभाग्य  रेखा शरद जी जैन परिवार, मुख्य संघपति राकेश डाली जी जैन, मुख्य सहयोगी मुकेश पाटोदी जी परिवार, आरके जैन जी रानेका, मनीष सपना जी गोधा, कल्पना सुनिल जी जैन, संजय निधी जी जैन, जितेश आभा जी जैन, रमेश जी जैन आरोन वाले, वीरेंद्र कुमार जी जैन परिवार बने है। महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष मेघना जैन और महासचिव सोनम जैन ने बताया कि ट्रेन में 1 थ्री टायर एसी कोच, 14 स्लीपर कोच के साथ 1 पेंट्रीकार और 2 एसएलआर कोच सहित कुल 18 कोच की ट्रेन रहेगी।

Read More : Nia Sharma ने बोल्डनेस से मचाई सनसनी, ट्यूब टॉप में फ्लॉन्ट किया हॉट फिगर

शहर से तीसरी बार लगातार इतनी बड़ी यात्रा निकलेगी। स्पेशल ट्रेन से 1251 समाजजन सम्मेद शिखर जी की यात्रा करेंगे। सभी यात्रियों की टिकिट ऑनलाइन बुकिंग की गई है। यात्रा को सफल बनाने हेतु प्रमुख रूप से हर कोच के लिए 2-2 संयोजक गठित करने के साथ ही सम्मेद शिखर जी में ठहरने की उचित व्यवस्था और भोजन व्यवस्था के लिए टीम गठित की गई है।

यात्रा का इस तरह रहेगा शेड्यूल

युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष यश जैन और महासचिव सलिल जैन ने बताया कि यात्रा की शुरुआत नये वर्ष 2023 के पहले दिन 1 जनवरी को शाम 7.30 बजे इन्दौर स्टेशन से होगी। 3 को सभी शिखर जी पहुँच जायेंगे। इस दिन पर्वत के नीचे स्थित सभी मंदिर के दर्शन होंगे। 4 जनवरी को पर्वत की वंदना, 5 को गुणायतन मंदिर में विधान, 6 को आचार्य विमल सागर जी मंदिर से शोभा यात्रा और रात्रि में इन्दौर के लिए रवाना होंगे। 8 जनवरी को सुबह 6 बजे इन्दौर स्टेशन पर यात्रा का समापन होगा।

Read More : UPSC Recruitment 2022: IB पद के लिए निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन, यहां देखे पूरी डिटेल्स

20 तीर्थंकर की हैं मोक्ष स्थली

यात्रा के सयोजक सुयश जैन, सारथी रेखा जैन और संयोजक कल्पना जैन ने बताया की शिखर जी जैन धर्म के 24 में से 20 भगवान (तीर्थंकर) मोक्ष गए है। इसलिए ऐसी मान्यता है की इस पावन यात्रा को करने और कराने वाले को काफ़ी पुण्य मिलता है। इस यात्रा में इंदौर के साथ मप्र के अनेक ज़िलों में रहने वाले समाजजन शामिल हो रहे है।