इंदौर(Indore) : मालवांचल यूनिवर्सिटी में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इंडेक्स समूह के विद्यार्थियों द्वारा इंडेक्स हास्पिटल में रक्तदान किया गया। इंडेक्स समूह संस्थान के 150 से ज्यादा विद्यार्थियों ने रक्तदान किया है। हर घर तिरंगा अभियान में युवाओं द्वारा एक अभिनव पहल इस शिविर के जरिए की गई है। इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेश सिंह भदौरिया,वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया,वाइस चासंलर मालवांचल यूनिवर्सिटी एन के त्रिपाठी, डायरेक्टर आर एस राणावत,एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव, रजिस्ट्रार डॅा.एम क्रिस्टोफर, सुप्रिडेंटेंड लेफ्टिनेंट कर्नल डॉ.अजयसिंह ठाकुर ने छात्रों की सराहना की।
नृत्य और गीतों में झलकी आजादी की वीरगाथा
इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में हर घर तिरंगा अभियान की थीम पर विभिन्न प्रतियोगिता हुई। इसमें छात्रों ने रंगोली के जरिए तिरंगे और आजादी के अमृत महोत्सव को पेश किया है। चित्रकला प्रतियोगिता में छात्रों ने आजादी के संघर्ष की कहानी को बयां किया। इंडेक्स मेडिकल कॉलेज आडिटोरियम में विभिन्न समूह और एकल नृत्य और संगीत प्रतियोगिया भी हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत हुई।
Read More :
इसमें देशभक्ति के गीतों के जरिए युवाओं ने आजादी के अमृत महोत्सव तक पहुंचे भारत के सफर को पेश किया। इस अवसर पर प्रो वाइस चांसलर डॉ. रामगुलाम राजदान, डीन डॉ. जी. एस. पटेल , वाइस डीन डॉ. प्रेम न्याति , पूर्व डीन डॉ. एस. ऍम. होल्कर , प्रो. डॉ. व्ही.के. अरोड़ा, और चित्रI खीरवड़कर सभी डॉक्टर्स, फैकल्टी, बड़ी संख्या मैं विद्यार्थी, स्टाफ मौजूद थे।
Read More : न पक्ष होगा न विपक्ष होगा केवल शहर के विकास के लिए सहयोगी पक्ष होगा, पहले संबोधन में- मेयर भार्गव
मालवांचल यूनिवर्सिटी एनएसएस सदस्यों द्वारा पौधारोपण
मालवांचल यूनिवर्सिटी में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत इंडेक्स समूह संस्थानों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ पौधारोपण भी किया गया। इंडेक्स नर्सिंग कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की सदस्यों ने परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इसअवसर पर निदेशक इंडेक्स समूह के डायरेक्टर ,आरएस राणावत, एडिशनल डायरेक्टर आरसी यादव, रजिस्ट्रार डॅा. एम क्रिस्टोफर, प्रभारी एनएसएस विजेंद्र सिंह और प्राचार्य डॉ सोलोमन और छात्र उपस्थित थे।