Indore: जल्द ही बनेंगी 12 नई गौशालाएं, कलेक्टर सिंह ने की सहयोग की अपील

Akanksha
Published on:

इंदौर 04 फरवरी, 2022
इंदौर जिले में गौवंश के पालन-पोषण के लिये लगातार प्रभावी प्रयास किये जा रहे है। जिले में मुख्यमंत्री गौसेवा योजना के अंतर्गत नई गौशालाएं बनाकर गौवंश का पालन पोषण किया जा रहा है। जिले में इस योजना के अंतर्गत निर्मित 12 गौशालाओं के माध्यम से 670 निराश्रित गौवंश की देखरेख बेहतर रूप से की जा रही है। शीघ्र ही 12 और नई गौशालाएं बनकर तैयार हो जायेंगी।

ALSO READ: Indore News: क्राइम ब्रांच की प्रभावी कार्यवाही, ढूंढे 232 गुम मोबाईल

कलेक्टर मनीष सिंह ने नागरिकों, स्वयं सेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों आदि इच्छुकों से अपील की है कि वे गौवंश के पालन-पोषण के लिये आगे आये। इनकी देखरेख के लिये सहयोग करें। बताया गया है कि जिले में मध्य प्रदेश गौपालन एवं पशुधन संवर्धन बोर्ड भोपाल द्वारा पंजीकृत 32 गौशालाएं निर्बाध रूप से निजी संस्थाओं द्वारा भी संचालित की जा रही है। जिसमें लगभग सात हजार से अधिक निराश्रित गौवंश का पालन पोषण सुचारु रूप से किया जा रहा है।

साथ ही मुख्यमंत्री गौसेवा योजना अंतर्गत नवनिर्मित 12 गौशालाओं का संचालन भी पंचायत/महिला स्वसहायता समूह/निजी संस्थाओं द्वारा सुचारू रूप से किया जा रहा है। इन सरकारी गौशालाओं में 670 के लगभग निराश्रित गौवंश की समुचित देखभाल की जा रही है। इस वर्ष 12 नवीन गौशालाएं बन कर तैयार हो रही है जो शीघ्र से प्रारम्भ की जायेगी।

ALSO READ: Indore News: क्राइम ब्रांच की प्रभावी कार्यवाही, ढूंढे 232 गुम मोबाईल

कलेक्टर मनीष सिंह ने आग्रह किया है कि निर्मित शासकीय गौशालाओं के सुचारु संचालन हेतु निजी संस्थाएं, समाज सेवी संस्थाएं, एन.जी.ओ. गौसेवा के इच्छुक नागरिक गौवंश की देखभाल के लिए चारे, भूसे अद्योसंरचना आदि के लिए सहयोग देवें। इसके लिये वे उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवायें एवं सचिव जिला गौपालन एवं पशु संवर्धन समिति जिला इन्दौर डॉ. ए.के. बरेठिया से मोबाईल 94253-06598 पर अथवा व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर सकते हैं।