Indore:12 मार्च से सामाजिक समरसता फाग महोत्सव, अलग-अलग स्थानों पर मातृशक्ति मचाएगी होली की धूम

Suruchi
Published on:

इंदौर। होली के पावन अवसर पर संस्था सृजन द्वारा सामाजिक समरसता फाग महोत्सव 12 मार्च से आयोजित किए जाएंगे, जिसको लेकर संस्था द्वारा जोरो शोरो तैयारियां शुरू कर दी गई, बैठकों का दौर शुरू हो गया है, इस बार फाग महोत्सव 10 दिनों तक अलग-अलग स्थानों पर आयोजित होंगे जिसमे 50 हजार से अधिक मातृशक्तियां सम्मिलित होकर होली की धूम मचाएगी। यह फाग महोत्सव ध्यान योगी महामंडलेश्वर महर्षि स्वामी श्री उत्तम स्वामी महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित होगा।

संस्था सृजन अध्यक्ष कमलेश खंडेलवाल,कार्यकम संयोजक गोविन्द गोयल,महेश दलोत्रा, महिला संयोजिका पूर्व पार्षद तनुजा खंडेलवाल ने बताया कि संस्था द्वारा 10 दिवसीय सामाजिक समरसता फाग महोत्सव का आयोजन 12 मार्च से आयोजित किया जा रहा हैं जिसमे संस्था से जुड़ी 50 हजार से अधिक मातृशक्ति सम्मिलित होगी इसमें सभी क्षेत्रों की प्रमुख मातृशक्ति ओर पुरुष कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्र के फाग उत्सव को संचालित करेंगे, फाग में शामिल होने वाली मातृशक्ति से 11 रुपए सहभागिता शुल्क लिया जाएगा

जिससे राधाकृष्ण की होने वाली होली ओर गुलाल ओर फूलो की होली खेली जाएगी यह कार्यकम सभी मातृशक्ति की सहभगिता से ही संपन्न किया जाएगा कार्यक्रम पश्चात कार्यक्रम में सहभागिता करने वाली महिलाओं के लिये प्रतिदिन महाप्रसादी की व्यवस्था की जाएगी । फाग उत्सव के दौरान शहर और देश के प्रसिद्ध भजन गायकों द्वारा फाग से जुड़ी प्रस्तुति पेश की जाएगी कार्यक्रम में प्रतिदिन हजारों किलो फूल और गुलाल से मातृशक्ति धूम मचायगी।

कमलेश खंडेलवाल ने बताया कि इस अवसर पर मथुरा वृन्दावन गोकुल बरसाना में होने वाली विविध प्रकार की होली ओर रास की प्रस्तुतियां अनेक कलाकार प्रस्तुत करेंगे। फाग महोत्सव में संस्था के संरक्षक और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट, विधायक रमेश मेंदोला, विधायक गोलू शुक्ला,महापौर पुष्यमित्र भार्गव, भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदीवे, भाजपा के वरिष्ठ नेता कृष्णमुरारी मोघे,पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय, सुदर्शन गुप्ता सहित अन्य राजनेता सम्मिलित होंगे।

इस महोत्सव में पंचकुइयां पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर श्री राम गोपाल दास महाराज, हंसदास मठ के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर श्री रामचरण दास महाराज श्री श्री विद्या धाम के महामंडलेश्वर चिन्मयानंद महाराज, वीर अलीजा सरकार के महामंडलेश्वर श्री पवनानंद महाराज, महामंडलेश्वर राधे राधे बाबा,संत श्री अन्ना महाराज, महामंडलेश्वर दादू महाराज, संत श्री कोगजे गुरु जी, पवनदास महाराज, चैतन्य स्वरूप महाराज दीपेश व्यास अमृतराम महाराज सहित अनेक साधु संत सम्मिलित होंगे।

इस बार संस्था द्वारा सहभागिता पास के माध्यम से तन मन साबुन एवं डिटर्जेंट के माध्यम से लक्की ड्रा द्वारा इनाम खोले जाएंगे ड्रा उन्ही मातृशक्ति के लिए कार्यकम स्थल पर खोला जाएगा और इसके जिसमे पुरस्कार के रूप में एलसीडी, फ्रीज,हैंड मिक्सर , पंखे,प्रेस, स्टिल की कोठी, घरेलू सामग्री सहित सैकड़ो आकर्षक इनाम वितरित किये जायेंगे।

संस्था अध्यक्ष कमलेश खंडेलवाल ने बताया कि विभिन्न क्षेत्र में होने वाले कार्यक्रम 12 मार्च को श्रीराम मंदिर पंचकुईया,13 मार्च राम मंदिर संगमनगर,14 मार्च भागीरथपुरा 15 मार्च सुखदेव नगर चौराहा, 16 मार्च को नगीन नगर चौराहा,17 मार्च को कुशवाह नगर चौराहा,18 मार्च को 60 फीट रोड, 19 मार्च को हंसदास मठ और 20 मार्च को मल्हार गंज और 21 मार्च को वरिष्ठ कार्यकर्ताओ का फाग संपन्न होगा । कार्यक्रम प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 8 बजे तक चलेगा, वैश्य समाज के सभी 34 घटकों का फाग महोत्सव हंसदास मठ में होगा। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती आशा विजयवर्गीय रहेगी।

कार्यक्रम में सहयोगी के रूप में उत्तम स्वामी भक्त मंडल, गोल्ड कॉइन ट्रस्ट , संस्था हर्ष ,साक्षी सेवा समिति, हंसदास मंदिर ट्रस्ट ,श्रीराम मंदिर पंचकुईया भक्त मंडल,साईं मंदिर राम मंदिर संगम नगर साथ मे सहभागी रहेगी । कार्यक्रम को संचालित करने के लिये 30 समिति बनाई गई जिसे 500 मातृशक्ति संचालित करेगी ।