ग्वालियर। इंदौर की फर्म शौर्यादित्य एडवरटाइजर्स द्वारा अनुबंध की शर्त अनुसार कार्य में लापरवाही एवं नगर निगम ग्वालियर को राजस्व क्षति पहुंचाने पर निगम द्वारा कंपनी के साथ अनुबंध निरस्त किया गया है, तथा कंपनी की 10 लाख रुपए बैंक गारंटी जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है। निगमायुक्त किशोर कन्याल ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि नगर निगम के राजस्व वसूली की निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है तथा निगम को राजस्व क्षति पहुंचाने वालों के खिलाफ निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी।
ALSO READ: 25 प्रतिशत मिलेगा किसानों को फसल नुकसानी का बीमा
सहायक नोडल अधिकारी विज्ञापन शाखा संदीप शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इंदौर की फर्म शौर्यादित्य एडवरटाइजर्स को मेयर इन काउंसिल के संकल्प क्रमांक 721 दिनांक 4 सितंबर 2018 के अनुसार सर्वे एसेसमेंट, संग्रहण, वसूली एवं संचालन का कार्य प्रदाय किया गया था। जिसका अनुबंध निगम द्वारा 29 सितंबर 2018 को किया गया था। फर्म द्वारा लगातार अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन करते हुए लापरवाही पूर्ण तरीके से कार्य किया जा रहा था। जिसको लेकर निगम द्वारा कंपनी के स्थानीय कार्यालय में लगातार नोटिस जारी किए गए। फर्म द्वारा इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं की गई , जिसके चलते निगम को लाखों रुपए की राजस्व हानि हुई है। जिसे देखते हुए नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल के निर्देश पर संबंधित फर्म के अनुबंध को निरस्त किया जाकर फर्म की बैंक गारंटी को जप्त कर निगम कोष में जमा करने की कार्यवाही की जा रही है।