इंदौर: शंकर लालवानी ने सैनिकों को भेजी स्वदेशी राखियाँ, कहा वीर जवानों के हाथों पर चीनी राखी नहीं बंधेगी

Akanksha
Updated on:

इंदौर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्‍मनिर्भर भारत के अभियान के मोर्चे पर सांसद शंकर लालवानी लगातार सक्रिय है। सांसद शंकर लालवानी ने चीन में बनी राखियों के खिलाफ एक बड़ी मुहिम छेड़ी है और वे देश में स्‍वदेशी ‘सांसद राखी’ बनवा रहे हैं।

इसी के तहत सांसद लालवानी ने भारत के वीर सैनिकों के लिए 21,000 राखियां भिजवाई। ये राखियां स्‍वदेशी सामान से निर्मित है और इन्‍हें इंदौर की महिलाओं द्वारा बनाया गया है।

सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि चीन हमारे हर त्‍यौहार पर कब्‍जा कर चुका है, होली के कलर से लेकर दिवाली के दीप तक चीन से आते हैं ऐसे में हम मा.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आत्‍मनिर्भर भारत के संकल्‍प के अनुसार वैदिक रीति और स्‍वदेशी सामग्री से राखी बना रहे हैं। चीन और पाकिस्‍तान के खिलाफ मजबूती से सीमा पर डटे जवानों को हम चीन में बनी राखी नहीं बल्कि स्‍वदेशी ‘सांसद राखी’ भेजेंगे।

इन राखियों को विभिन्‍न एनजीओ के माध्‍यम से बनवाया गया है। इन राखियों को बनवाने का सामान इन महिलाओं को दिया गया है और राखियों की बिक्री से प्राप्‍त राशि भी इन्‍हीं महिलाओं को दी जाएगी।

सांसद ने बताया कि इससे ना सिर्फ चीन की राखी का बहिष्‍कार होगा बल्कि महिलाओं को भी रोजगार मिलेगा।