इंदौर : लसूड़िया थाना में नाबालिगों की मारपीट के मामले में गंभीर अपराध दर्ज, पुलिस कमिश्नर ने दी हिदायत

Share on:

इंदौर : लसूड़िया थाना क्षेत्र से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ नाबालिगों ने एक दूसरे नाबालिग को मारपीट करके गालीगलौज की थी। वहीं, इसी प्रकरण को लेकर लसूड़िया थाना चर्चाओं में बना हुआ हैं। वहीं, इस मामले को लेकर लसूड़िया थाने में बाल अपचारियों को गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज कर पुलिस अभिरक्षा रिमांड रख कर विधि के मुताबिक कार्यवाही की गई है।

यह सभी नाबालिग एक-दूसरे को पहले से जानते हैं। वहीं, इंदौर पुलिस कमिश्नर ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस मामले से जुड़े नाबालिग बच्चों की सोशल मीडिया पर पहचान उजागर न होने और यह वीडियो वायरल न करने के निर्देश दिए हैं। अगर, इसके बावजूद भी किसी ने वीडियो को आगे फॉरवर्ड या फिर वायरल किया तो उसके खिलाफ पुलिस द्वारा कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

इंदौर पुलिस कमिश्नर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से यह ट्वीट कर एक फोटो में यह शेयर किया है

“लसूड़िया थाना क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमे कुछ नाबालिगों द्वारा एक अन्य नाबालिग के साथ मारपीट एवं गालीगलौज की गई थी। उक्त प्रकरण में थाना लसूड़िया में गंभीर धाराओं मे अपराध पंजीबद्ध कर बाल अपचारियों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर वैधानिक कार्यवाही की गई है। सभी नाबालिग एक दूसरे को पूर्व से जानते हैं। घटना में सभी मासूम बच्चे होने से सोशल मीडिया पर पहचान उजागर न हो इसलिए वीडियो को वायरल न करने की हिदायत दी जाती है। अन्यथा वायरल / फारवर्ड / शेयर करने वालो के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही पुलिस द्वारा की जाएगी।”