इंदौर : इंडेक्स समूह द्वारा स्व. नरेंद्र सिंह भदौरिया की स्मृति में इंडेक्स संजीवनी योजना की शुरुआत, किफायती दामों में होगा इलाज

anukrati_gattani
Published on:

 

  • इंडेक्स संजीवनी योजना में मरीजों को मिलेगी बड़ी मदद
  • इंडेक्स अस्पताल जटिल ऑपरेशन व किफायती दरों में सर्वोत्तम इलाज के लिए इंदौर क्षेत्र में एकमात्र विकल्प
  • मरीजों के लिए मॅाड्यूलर ऑपरेशन थिएटर के साथ हर प्रकार की मिलेंगी सुविधाएं

 

इंदौर के इंडेक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में शहर में मौजूदा सभी निजी अस्पतालों से 50 प्रतिशत से अधिक के किफायती दरों पर सस्ता इलाज होगा। मरीजों को किफायती दरों में इंडेक्स अस्पताल में इलाज मिलेगा। इसी के साथ सभी तरह की खून,पेशाब और अन्य जांचों पर 50 प्रतिशत से अधिक का डिस्काउंट भी दिया जाएगा।इंदौर क्षेत्र के कई मरीजों के लिए सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए इंडेक्स समूह द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

इंडेक्स समूह द्वारा स्व श्री नरेंद्र सिंह भदौरिया की स्मृति में इंडेक्स संजीवनी योजना की शुरूआत इंडेक्स अस्पताल द्वारा किया जा रही। इसमें सभी मरीजों को बड़ी मदद मिल सकेगी। इंडेक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल खासतौर पर इंदौर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए स्वास्थ्य सुविधा का सर्वश्रेष्ठ विकल्प है। यहां हम इंडेक्स संजीवनी योजना के जरिए ऐसे मरीजों का भी उपचार कर रहे जो इंदौर के बड़े अस्पतालों में जाने में सक्षम नहीं है। हमारे जिम्मेदारी है कि हम इंडेक्स संजीवनी योजना के जरिए ऐसे मरीजों को भी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की सर्विसेस किफायती दरों में दे जो महंगा इलाज का खर्च करने में सक्षम नहीं है। योजना के अंर्तगत परिवार के सदस्यों के इंडेक्स संजीवनी कार्ड भी बनाए जाएंगे। इस कार्ड पर मरीजों को जटिल ऑपरेशन के साथ कई जांचों पर विशेष छूट दी जाएगी।

 

इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया ने बताया कि इंडेक्स अस्पताल में हर बीमारी का सर्वोत्तम एवं किफायती उपचार देने के लिए इंडेक्स संजीवनी योजना की शुरूआत इंडेक्स अस्पताल द्वारा की जा रही है।इंडेक्स समूह इंदौर और ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध है। इस योजना के जरिए सभी मरीजों को किफायती दरों इलाज और प्रतिशत से अधिक और विभिन्न जांचों पर 50 प्रतिशत तक का विशेष छूट सीमित समय तक दिया जा रहा है। इससे 40 से अधिक गांवों के साथ इंदौर के मरीजों को इलाज का एक बेहतर विकल्प मिलेगा।

जटिल सर्जरी और जोड़ प्रत्यारोपण सिर्फ 70 हजार रुपए में

इंडेक्स अस्पताल के अधीक्षक लेफ्टिनेंट कर्नल डॅा.अजयसिंह ठाकुर ने बताया कि इंडेक्स अस्पताल में ह्दय रोग,ह्डडी रोग,कैंसर,मस्तिष्क से लेकर कई तरह के रोगों और जटिल ऑपरेशन पर विशेष छूट दी जा रही है। इंडेक्स संजीवनी योजना के अस्पताल में अलग से काउंटर बनाएं और जहां मरीज को दिखाना है वहां भी इनकी लाइन अलग होगी ताकि इन परिवारों से संबंधित मरीजों को अपना इलाज करवाने में कोई कठिनाई ना हो। इससे शासकीय योजनाओं के बिना भी मरीज आसानी से इंडेक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे। इसमें एंजियोग्राफी 9 हजार रुपए,जोड़ व घुटना प्रत्यारोपण 70 हजार रुपए,ब्रेस्ट कैंसर 50 हजार रुपए,रीढ़ की हड्डी की सर्जरी 90 हजार रुपए ,ब्रेन ट्यूमर सर्जरी तक किफायती दरों पर उपलब्ध करा रहे है। इसमें सामान्य प्रसव के लिए केवल 5 हजार रु और आईवीएफ सेंटर द्वारा 50 प्रतिशत की विशेष छूट दी जा रही है। इसमें एक्सरे मात्र 200 रु,सोनोग्राफी मात्र 500 रु,सिटी स्कैन 1250,एमआरआई 4200 हजार रु,इको 1 हजार रु,डायलिसिस मात्र 900 रुपए में किया जाएगा।