Indore: कमिश्नर के बंद बंगले से गायब हुआ सीक्रेट CPU और DVR, मचा हंगामा, स्टाफ बोले- साहब साथ..

Shivani Rathore
Published on:

Indore News : इंदौर शहर में इन दिनों घोटाले का दौर जारी है. इस बीच एक बेहद रोचक खबर इंदौर से सामने आ रही है, जिसके मुताबिक यहां एक कमिश्नर के बंगले से अचानक कंप्यूटर के CPU और सीसीटीवी कैमरे के DVR गायब होने की बात सामने आ रही है. इस घटना के बाद कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है कि आखिर कैसे बंगले से गायब हुए CPU और DVR? क्या कोई बंगले में आया था? क्या किसे ने जासूसी के साथ गायब किया ये कीमती सामान, आखिर बंद बंगले से कैसे गायब हुए ये सामान?

इन सवालों के बीच पूर्व और वर्तमान कमिश्नर के अलग -अलग बयान सामने आये है. दरसअल, हरदा ब्लास्ट के बाद से लगातार चर्चा का विषय बने इंदौर के पूर्व कमिश्नर माल सिंह का तबादला कर दिया गया है. उसके बाद उन्होंने अपना बंगला खाली करवाकर सामान शिफ्ट करवा दिया है. इन दौरान जब बंगले के सामान का लिस्ट में मिलान किया गया तो उसमें से ये दोनों कीमती चीजें गायब मिली. इसके बाद से हड़कंप मच गया है.

आपको बता दे कि माल सिंह के तबादला होने के बाद वर्तमान कमिश्नर दीपक सिंह को यह बंगला दे दिया गया है. उन्होंने अपने सामान को शिफ्ट करवाना भी शुरू कर दिया है. इसी दौरान इन चीजों के बंगले से गायब होने की जानकारी सामने आई है. फिलहाल गायब की गई चीजों के बारें में जांच की जा रही है क्योंकि माल सिंह की तरफ से दोनों चीजे कीमती बताई जा रही है. हालाँकि इस बात पर भी कई सवाल खड़े हुए है कि आखिर इतनी गोपनीय क्यों है दोनों चीज? क्या उसमें छिपे है कई राज?

गौरतलब है कि कंप्यूटर का सीपीयू और सीसीटीवी कैमरे में लगने वाला डीवीआर दोनों ही बेहद कीमती चीजे मानी जाती है. क्योंकि सीपीयू में फाइल का डाटा और DVR में बंगले में आने जाने वालों पर रखी जानी वाली निगरानी के साथ ही कई तरह की रिकॉर्डिंग होती है जो किसी भी समय काम आ सकती है.

मामले को लेकर क्या बोले माल सिंह

गायब हुए सामान के मामले में माल सिंह का कहना है कि सभी सामान खाली कर दिया गया है. परंतु जब कर्मचारियों ने बंगले के सामान का मिलान किया तो ये दो चीजे गायब मिली है. अब ये कहां गई? कोई ले गया? इस बात की जानकारी नहीं है. वहीं इस मामले में संभागायुक्त चुप्पी साढ़े हुए है क्योंकि दोनों ही बराबरी के अधिकारी हैं, इसलिए इस मामले को कागजी तौर पर नहीं लिया जा रहा है. गौरतलब है कि मालसिंह भयड़िया हरदा ब्लास्ट के बाद से चर्चा में बने हुए है. विवादों में आए थे.