Indore: SDPS Group ने Jito Group के साथ मिलकर किया एंटरप्रेन्योर्स मीट का आयोजन, MSME मंत्री ओ.पी. सकलेचा रहे मौजूद

Share on:

एसडीपीएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, इंदौर (SDPS Group of Institutions, Indore) ने जीतो के सहयोग से शार्क पूल और एंटरप्रेन्योर्स मीट(Entrepreneurs Meet) का आयोजन किया।

वहीं SDPS और Jito Group ने बताया कि मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के एमएसएमई विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ओ.पी. सकलेचा(MSME Minister O.P. Saklecha) उपस्थित थे और विशिष्ट अतिथि जीतो के उपाध्यक्ष वी.एस.घोरावत थे। मेहमानों का स्वागत सोजतिया ग्रुप के चेयरमैन कमलेश सोजतिया ने मोमेंटो देकर किया. वहीं सरस्वती वंदना रागिनी मख्खर ग्रुप द्वारा की गई।

इस मीट में स्वागत भाषण सोजतिया समूह के प्रबंध निदेशक श्री अंशुल सोजतिया द्वारा दिया गया । इस दौरान ओ.पी. सकलेचा ने अपने भाषण में जोर देकर कहा कि यह आवश्यक है हम शत-प्रतिशत सकारात्मक रहें। उन्होंने बताया कि भारतीयों की उत्पादकता और बहुआयामी दिमाग दुनिया में बेहतरीन है लेकिन वे टीम में अच्छा प्रदर्शन नहीं करते।

इस मीट में मोयरा सरिया के पवन सिंघानिया, शॉप किराना के श्री सुमित घोरावत, एएनएक्सई टेक्नोलॉजी की आरती अग्रवाल, कोमल कोकटे, मोशन गिलिटी, बंबूलोजी के अमन जैन, श्री वैभव भंडारी, एप्पल, मिस्टर तुषार पाल, प्रोटोनशुब टेक्नोलॉजी डिजिप्रिमा टेक्नोलॉजीज की सुश्री सुभ्रा श्रीवास्तव, वायु की सुश्री प्रियंका मोक्षमार, सुश्री रूबी केलटेक कंपनी आदि प्रसिद्ध उद्यमियों को सम्मानित किया गया।

वहीं ओ.पी सकलेचा, वी.एस.घोरावत, कमलेश सोजतिया और अन्य जीतो सदस्यों ने 09 और 10 अप्रैल, 2022 को आयोजित बी2बी और बी2सी मीट का प्रोजेक्ट लॉन्च किया। साथ ही मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया और स्टूडेंट ऑफ द ईयर का पुरस्कार भी दिया गया। एंकर रूपाली जलोटा थीं और इवेंट कोऑर्डिनेटर प्रो. (डॉ.) जाह्नवी चांदवानी थे इस अवसर पर सभी प्राचार्य प्रो. प्रेरणा ए. बेन्सन, प्रो. लता मंगलानी, प्रो. रुचिरा जैन और सुश्री प्रतिभा कानूनगो उपस्थित रही । एसडीपीएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की अकादमिक निदेशक प्रो. (डॉ.) आराधना चौकसे ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा।