Indore: सुरक्षित व सुव्यवस्थित यातायात हेतु बच्चों के लिए लगी यातायात के नियमों की पाठशाला

Pinal Patidar
Published on:

इंदौर। स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना के अंतर्गत चयनित शासकीय स्कूलों के बच्चों को पुलिस व शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों के व्यक्तित्व विकास हेतु उन्हें हर प्रकार के प्राथमिक प्रशिक्षण के साथ ही वर्तमान परिदृश्य के परिपेक्ष्य में सामाजिक उत्तरदायित्व में भी उनकी सहभागिता के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है।

इसी अनुक्रम में स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना की नोडल ऑफिसर अति पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) इंदौर मनीषा सोनी पाठक के मार्गदर्शन में बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के महत्व को बताने के उद्देश्य से प्रोजेक्ट ग्रीन मध्यप्रदेश के तहत एसपीसी के तहत चयनित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अरण्यनगर व मूसाखेड़ी विद्यालय में पौधा वितरण का कार्यक्रम किया गया। एसपीसी कैडेट्स ने इन पौधों को स्कूल एवं अपने घर के आस पास के स्थानों पर लगाकर, बड़े होने तक उनकी देखभाल करने का संकल्प लिया गया।

Also Read: Indore News डीसीपी क्राइम ने कॉलेज में पहुंचकर स्टूडेंट्स की ली साइबर पाठशाला

इसी प्रकार बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बेटमा में यातायात नियमों पर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। बेटमा पुलिस थाने के सहायक उपनिरीक्षक भरतलाल यादव, मोहनलाल परमार एवं जगदीश भाभर द्वारा विद्यार्थियों को सड़क पर सुरक्षित व सुव्यवस्थित यातायात हेतु हम सभी किस प्रकार से यातायात के नियमों पालन करें तथा यातायात के नियमों के उल्लंघन पर पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्यवाही की जानकारी दी। एसपीसी के नोडल शिक्षक शोहराब शैख़ द्वारा विद्यार्थियों को यातायात नियमों के उल्लघंन से होने वाले नुकसान बताये। कार्यक्रम का संचालन राजीव कानूनगो द्वारा किया गया एवं आभार प्राचार्य पी.के. शर्मा द्वारा प्रकट किया गया।