इंदौर। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक पांच के कांग्रेस के प्रत्याशी सत्यनारायण पटेल के द्वारा आज सुबह सादगी के साथ अपना जनसंपर्क शुरू कर दिया गया। पटेल के द्वारा आज प्रातः अपने निवास पर स्थित मंदिर में पूजा अर्चना करने के पश्चात सोमनाथ की जूनी चाल से अपना जनसंपर्क शुरू किया गया। इस क्षेत्र में जैसे ही नागरिकों से मेल मुलाकात के लिए पटेल पहुंचे तो उसके पहले से ही नागरिक जमा हो गए थे।
इन नागरिकों के द्वारा अपने लाडले नेता का हारफूल माला से स्वागत किया गया । इस स्वागत के साथ ही पटेल का जनसंपर्क शुरू हो गया । पटेल के द्वारा आत्मीयता से जन-जन से मेल मुलाकात की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं भी अपने घरों से निकलकर पटेल के स्वागत के लिए बाहर आ गई। आज पटेल के द्वारा विकास नगर, अमर टेकरी, पंचम की फेल, रुस्तम का बगीचा, काजी की चाल और पहाड़िया कॉलोनी में जनसंपर्क किया जाएगा।
कल बनाई रणनीति
पटेल के द्वारा कल बिचौली मर्दाना में स्थित अपने निवास स्थान पर कार्यकर्ताओं और कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान चुनाव के लिए रणनीति तैयार करने का कार्य किया गया । सभी कार्यकर्ताओं को अपने-अपने क्षेत्र में मैदानी कार्य करने के लिए कहा गया है।
शुक्ला से की मुलाकात
पटेल के द्वारा आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा इंदौर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष कृपा शंकर शुक्ला से उनके निवास पर पहुंचकर मुलाकात की गई। पटेल ने शुक्ला से आशीर्वाद प्राप्त किया और चुनाव को लेकर चर्चा की।