दिनांक 5 अक्टुबर 2020। आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि स्वच्छता अभियान के तहत शहर की सीवर लाईनो व चेम्बरो की सफाई हेतु विगत दिनो 5 रोबोटिक सीवर क्लीनिंग मशीन निगम में लाई गई है। आज इंदौर में पहली बार उक्त रोबोट सीवर क्लीनिंग मशीन से बडा गणपति, जिंसी, इतवारिया बाजार क्षेत्र के सीवरेज चेम्बरो की सफाई की गई।
इस अवसर पर रोबोटिक मशीन को कंपनी के ऑपरेटर द्वारा संचालित कर इस मशीन के संबंध में झोन 1 व 2 के जलयंत्रालय विभाग में डेनेज विभाग के दरोगा, सहायक दरोगा व अन्य कर्मचारियो को प्रशिक्षण भी दिया गया कि किस तरह से यह मशीन ऑपरेट की जाती है और किस प्रकार से सीवर लाईन व चेम्बरो की सफाई करती है। प्रशिक्षण के दौरान प्रभारी अधीक्षण यंत्री जलयंत्रालय व डेनेज श्री सुनिल गुप्ता व झोन 1 व 2 के जलयंत्रालय विभाग में डेनेज सुपरवाइजर ओम प्रकाश अटवाल, विभाग के दरोगा, सहायक दरोगा व अन्य कर्मचारी व अन्य उपस्थित थे।
विदित हो कि पूर्व में मैन्युअली पद्धति से निगम कर्मचारियो द्वारा चेम्बर व सीवरेज लाईन की सफाई का कार्य किया जाता था, जिससे की दुघर्टना व सफाई मित्रो के संक्रमित होने का खतरा बना रहता था।