Indore News : संभागायुक्त सह अध्यक्ष इंदौर विकास प्राधिकरण दीपक सिंह ने आज प्राधिकरण से सम्बंधित न्यायालयीन प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने बैठक में माननीय सर्वोच्च न्यायालय, उच्च न्यायालय सहित विभिन्न न्यायालयों में लंबित प्रकरणों की जानकारी ली।
बैठक में उपस्थित इंदौर विकास प्राधिकरण के सीईओ राम प्रकाश अहिरवार से उन्होने यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि न्यायालय में प्रकरण प्रस्तुत होते ही इसकी सूचना प्राधिकरण में प्राप्त हो और समय-सीमा में प्रभारी अधिकारी एवं अधिवक्ता की नियुक्ति की जाए।
संभागायुक्त सिंह ने अवमानना के प्रकरणों की भी जानकारी ली और प्राधिकरण को अपना पक्ष विधि सम्मत तरीक़े से प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि प्राधिकरण से संबंधित विभिन्न न्यायालयों में लगभग ढाई हज़ार प्रकरण विचाराधीन हैं।