Indore News : अक्सर आपने देखा होगा फौजी देश की सेवा करते करते अपना बलिदान दे देते है. पर आज इंदौर में एक फौजी के साथ जो हुआ वह वाकई हैरान कर देने वाला है. दरअसल, इंदौर शहर में आज योग क्लास में अपनी डांस परफॉर्मेंस दे रहे रिटायर्ड फौजी की डांस करते हुए हार्टअटैक आने से मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि डांस के समय फौजी के हाथों में तिरंगा था और वे उसके साथ काफी खुश अंदाज में झूमते हुए डांस करते हुए नजर आ रहे थे. परन्तु उन्हें भी क्या पता था कि देश के गाने पर झूमते हुए भारत माता अपने सपूत को हमेशा हमेशा के लिए अपनी गोद में सुला लेगी.
डांस देख तालियों से गूंज उठा था पूरा हॉल
बता दे कि जिस समय रिटायर्ड फौजी बलविंदर सिंह छाबड़ा डांस परफॉर्मेंस दे रहे थे उस दौरान पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा था, कि तभी अचानक बलविंदर तिरंगा हाथ में लिए जमीन पर गिर पड़े. हालांकि तब भी पूरा हॉल उनकी मौत से अनजान था. सभी उनके गिरने के बाद भी तालियां बजा रहे थे, क्योंकि उन्हें लगा वे कोई एक्टिंग कर रहे है. थोड़ी देर बाद एक शख्स की नजर फौजी पर पड़ी की अभी तक वे उठे क्यों नहीं? तो तुरंत उन्हें उठाने का प्रयास किया गया परन्तु तब तक देर हो चुकी थी.
मां तुझे सलाम.. गाने पर कर रहे थे डांस
हैरान कर देने वाली बात यह है कि बलविंदर ने फौजी की ड्रेस पहन राखी थी और वे मां तुझे सलाम के गाने पर डांस कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने हाथ में तिरंगा भी थाम रखा था. जैसे उन्हें मौत के बारे में पहले से ही पता हो. मां को सलाम करते हुए वे भारत माता की गोद में सो गए.
जानकारी के मुताबिक यह घटना इंदौर के फूटी कोठी इलाके में घटी, जहां अग्रसेन धाम पर आस्था योग क्रांति अभियान संस्था द्वारा निशुल्क योग शिविर का आयोजन किया गया था.