Indore: अवैध निर्माण हटाने को लेकर रहवासियों ने मचाया हंगामा, विधायक ने अधिकारी से कहा- ‘नहीं जाओगे तो मरोगे’

Share on:

इंदौर नगर निगम की टीम ने आज सुबह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 में अवैध निर्माण तोड़ने पहुंची थी। इस दौरान वहां के रहवासियों ने नगर निगम टीम के साथ अभद्रता की। इस मौके पर पूर्व मंत्री और विधायक उषा ठाकुर ने भी यहां पहुंचकर टीम से जमकर बहस की और बिल्डिंग ऑफिसर को धमकी भी दी कि अगर वह यहां से नहीं गए मरोगे।

इस अभद्रता के बाद अधिकारी इधर-उधर घूमता रहा और जनता उसके पीछे-पीछे उसे मारने की कोशिश करती रही।इस मौके पर मौजूद पुलिस बल वहीं खड़ा रहा। इसके साथ ही पूर्व मंत्री ने एडिशनल डीसीपी को कार्रवाई रोकने और खुद आने को कहा। यह सब होने के बाद एडिशनल डीसीपी खुद कार्रवाई रोकने पहुंचे।

‘नगर निगम की टीम लौट आई वापस’

पूरे घटनाक्रम के दौरान उषा ठाकुर ने जाते-जाते बिल्डिंग ऑफिसर देवकीनंदन से कहा कि आप साजिश के शिकार हैं और जिन्होंने आपको भेजा है, उन्हें कुछ नहीं होगा। इसके बाद पूरी टीम उल्टे पांव लौट गई। सूत्रों के मुताबिक, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 स्थित मारवाड़ी अग्रवाल नगर में पूर्व मंत्री और विधायक उषा ठाकुर के एक परिचित ने हमला किया है। जिसके चलते पूरे मामले में हस्तक्षेप करने के लिए सुबह-सुबह उषा ठाकुर मौके पर पहुंचीं।