इंदौर : 24 सितंबर को इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे मुकाबला खेला जाना है, जिसको लेकर लोगों के बीच में काफी ज्यादा उत्सुकता है। बता दें कि, इंदौर में जब-जब मैच हुए हैं लोग बड़ी संख्या में इस मैच को देखने के लिए पहुंचते हैं।
ऐसे में अब खबर आ रही है स्टूडेंट कन्सेशन टिकट का रजिस्ट्रेशन कल दिनांक 4 सितंबर सुबह 11 बजे से www.insider.in या Insider ऐप पे शुरू होगा। गौरतलब है कि इंदौर के होलकर स्टेडियम में बड़ी मात्रा में मैच देखने के लिए क्रिकेट प्रेमी पहुंचते हैं।
स्टेडियम में स्टूडेंट के लिए भी स्पेशल सीट मौजूद रहती हैं, जिन्हें बहुत ही कम दाम में स्टूडेंट को मुहैया करवाया जाता है। यदि आप भी मैच देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और आप भी स्टूडेंट है तो कल आप दी गई साइट पर जाकर टिकट को बुक कर सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के बाद जनवरी में भारत और अफगानिस्तान के बीच इंदौर के होलकर स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा।