Indore: इंजीनियरिंग में एडमिशन के लिये पंजीयन 13 अक्टूबर तक

Akanksha
Published on:
engineers

इंदौर 12 अक्टूबर, 2021
शासकीय, स्वशासी, अनुदान प्राप्त, स्ववित्तीय एवं निजी इंजीनियरिंग संस्थाना में सत्र 2021-22 में बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (बीटेक) एवं बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (बीई) में प्रवेश के लिये ऑनलाईन पंजीयन 13 अक्टूबर 2021 तक किया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन में सुधार की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2021 की दोपहर 12 बजे तक किया जा सकता है।

ALSO READ: स्मार्ट सिटी का कलंक बन चुका है इंदौर का नर्मदा प्रोजेक्ट

अभ्यर्थियों द्वारा इच्छित संस्थाओं के प्राथमिकताक्रम का ऑनलाइन चयन कर लॉक करने की सुविधा 15 अक्टूबर तक उपलब्ध रहेगी तथा कॉमन मेरिट सूची 16 अक्टूबर को अपरान्ह 3 बजे तक प्रदर्शित की जायेगी। आवंटन पत्रों की ऑनलाइन उपलब्धता, आवंटित संस्था में उपस्थिति तथा आवंटित संस्था में मूल दस्तावेजो का सत्यापन एवं प्रवेश 19 अक्टूबर से 21 अक्टूबर की सायं 5 बजे किया जायेगा।

संस्था स्तर की काउन्सिलिंग (सीएलसी) के लिये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 19 अक्टूबर से 25 अक्टूबर की रात्रि 11:45 तक किया जा सकता है तथा 24 अक्टूबर एवं 25 अक्टूबर की रात्रि 11:45 बजे तक इच्छुक संस्था में प्रवेश का अवसर प्राप्त करने के लिये उपस्थित होना होगा। प्रवेश, नियम एवं विस्तृत समय- सारणी, काउन्सिलिंग प्रक्रिया की जानकारी तकनीकी शिक्षा संचालनालय की वेबसाइट पर विजिट कर प्राप्त की जा सकती है। इसके अलावा दूरभाष क्रमांक 0755-6720205, 2660441 पर भी संपर्क कर सकते हैं।