Indore: ITI में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन और च्वाईस फिलिंग शुरू

Share on:

इंदौर 27 नवम्बएर, 2021
प्रदेश के सभी शासकीय आईटीआई के संचालित व्यवसायों में प्रवेश सत्र 2021 की रिक्त सीटों के लिए सीएलसी राउंड के तहत नवीन रजिस्ट्रेशन, च्वाईस फिलिंग कर प्रवेश की कार्यवाही 25 नवम्बर से 30 नवम्बर 2021 तक एमपी ऑनलाईन के माध्यम से की जा रही है। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था रायसेन के अधीक्षक ने इस संबंध मे जानकारी देते हुए बताया कि प्रवेश के लिए च्वाईस फिलिंग उपरांत संबंधित संस्था के प्राचार्य द्वारा मैरिट अनुसार प्रतिदिन दोपहर 02 बजे के बाद प्रवेश की कार्यवाही की जाएगी। आवेदक द्वारा जिस दिन स्पॉट रजिस्ट्रेशन एवं च्वाईस फिलिंग की गई है, उस दिन दोपहर 02 बजे के बाद आवेदक को प्रवेश प्राप्त करने के लिए संबंधित संस्था में अनिवार्य रूप से उपस्थित होना होगा। यदि आवेदक निर्धारित अवधि में संबंधित संस्था में उपस्थित नहीं होता है तो उसका प्रवेश संबंधित संस्था नहीं हो पाएगा।

ALSO READ: Indore News: मतदान के लिए 30 नवम्बर तक दावे और आपत्ति आमंत्रित

प्रत्येक दिवस में नई च्वाईस फिलिंग मान्य होगी। जिसमें पिछले दिवस में की गई च्वाईस फिलिंग रात्रि 12 बजे निरस्त कर दी जाएगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए नजदीकी शासकीय आईटीआई में सम्पर्क किया जा सकता है। इच्छुक आवेदक 30 नवम्बर के पूर्व जिले के किसी भी शासकीय आईटीआई में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए एमपी ऑनलाईन के माध्यम से आवेदन कर संस्था में उपस्थित होकर प्रवेश प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।