इंदौर में पिछले साल से कम हुई बारिश, बस इतने इंच बरसा पानी

Pinal Patidar
Published on:
Heavy rain alert

इंदौर: बारिश का मौसम जारी है। ऐसे में लगातार राज्यों में मानसून सक्रिय है। वहीं कई राज्यों में भारी बारिश की वजह से बाढ़ की स्थति बनी हुई है। बताया जा रहा है कि अब मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है। लेकिन इंदौर में पिछले साल से 4 इंच कम बारिश हुई है और अब तक12.3 इंच हुई बारिश में से महज 3 इंच बारिश अरब सागर से आए सिस्टम से हुई हैं।

वहीं गुजरात में हवा के ऊपरी भाग में बने चक्रवात, अरब सागर से नमी ला रही पश्चिमी हवा ने मानसून को फिर सक्रिय कर दिया है। इसी का असर रहा कि पिछले 24 घंटे में शहर में कुछ देर एक जैसी तेज बारिश हुई। इस दौरान 19 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई। इसे मिलाकर अब तक करीब साढ़े 12 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि पिछले साल इस समय तक 16 इंच बारिश हो चुकी थी। इधर, प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से आया सिस्टम अब कमजोर पड़ रहा है। वहीं, अरब सागर से आ रही नमी केवल इंदौर संभाग में अच्छी बारिश देकर जाएगी। सोमवार सुबह से ही रिमझिम बारिश हो रही है।

अगले 24 घंटे में बारिश की स्थिति
जानकारी अनुसार नीमच, मंदसौर, देवास, शाजापुर, उज्जैन, रतलाम, गुना, छतरपुर, खजुराहो, सतना में गरज चमक के साथ मध्यम से तेज बारिश हो सकती है। वहीं, रीवा, सीधी और सिंगरौली, झाबुआ, इंदौर, धार, अशोकनगर, सीहोर, रायसेन, शहडोल, पन्ना, टीकमगढ़ और दमोह जिले में भी हल्की बारिश की संभावना है।

तीन इंच पानी अरब सागर से
अब तक 12.3 इंच हुई बारिश में से महज 3 इंच बारिश अरब सागर से आए सिस्टम से हुई है। बाकी बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम से हुई। पिछली बार भी 70 फीसदी बारिश बंगाल की खाड़ी से आए सिस्टम से हुई थी।

20 दिन बाद दिन के तापमान में इजाफा
आखिरी बार 19 जुलाई को अधिकतम तापमान सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा 30.7 डिग्री रिकॉर्ड हुआ था। इसके बाद मानसून सक्रिय होने व धूप नहीं निकलने से तापमान सामान्य से 3 से 4 डिग्री कम रिकॉर्ड हो रहा था। रविवार को पारा 28.6 डिग्री दर्ज हुआ, जो सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा है। न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 डिग्री कम रिकॉर्ड होकर 21.6 डिग्री रहा।

पिछले 24 घंटे में कहां कितनी बारिश हुई
सीधी 56.6, उज्जैन 21, इंदौर 19, होशंगाबाद 18.4, टीकमगढ़ 12, सतना 10.7, खजुराहो 9.6, ग्वालियर 7.6, भोपाल 7, भोपाल सिटी 6.6, नौगांव 5.8, रायसेन 1.6, सागर 0.6, धार 0.2, मंडला में 0.2 मिली बारश हुई।