भारत में रहने वाले शहरों में इंदौर 9वें नंबर पर, नगर निगम परफारमेंस में रहा नंबर वन

Share on:

10 लाख से ज्यादा की आबादी वाला शहर इंदौर देश में रहने के लिए सबसे मुफीद है। इस बात की घोषणा केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने सरकार के लिविंग इंडेक्स के रूप में रहने लायक शहरों की रैंकिंग के दौरान की। बता दे, आज जारी किए गए नाइंथ ईज आफ लिविंग इंडेक्स के तहत 10 लाख से ज्यादा आबादी के शहरों में सबसे अच्छा रहने लायक शहर इंदौर को नंबर वन चुना गया। आज इसकी घोषणा दिल्ली में की गई। घोषणा में मप्र के 2 शहर शामिल हैं। जिसमें सबसे पहले नंबर पर इंदौर है वहीं तीसरे नंबर पर भोपाल है। जानकारी के अनुसार, 2018 में शुरू हुई इस रैंकिंग में इंदौर पिछली बार 8वें नंबर पर था।

बता दे, केंद्रीय मंत्री हरदीपपुरी ने आज दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 111 शहरों के लिविंग इंडेक्स जारी किया है। जिसमें विभिन्न मापदंडों के आधार पर शहरों की स्थिति के अनुसार उन्हें रैंकिंग दी गई है। इसमें शहरों की स्वच्छता, आबोहवा, वहां व्यापार का स्तर से लेकर नागरिकों की जागरुकता तक हर चीज को देखा गया है। इसके बाद ही रैंकिंग की घोषणा की गई है। साथ ही इसमे सड़क कनेक्टिविटी पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। जिसमें रहने लायक शहरों में नंबर -1 इंदौर अब 7 स्टार रेटिंग, वाॅटर प्लस और स्वच्छता में पंच लगाने की तैयारी में जुट गया है।

आठवे से नौवे नंबर पर लुढ़का इंदौर…

केंद्र सरकार के शहरी विकास एवं आवास मंत्रालय द्वारा आज जारी किए गए नाइंथ ईज आफ लिविंग इंडेक्स के तहत 10 लाख से ज्यादा आबादी के शहरों में सबसे अच्छा रहने लायक शहर इंदौर को नौंवे नंबर चुना गया। आज इसकी घोषणा दिल्ली में की गई, यह उल्लेखनीय है कि पिछली बार इंदौर आठवे नंबर पर था, 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों की रैंकिंग लिस्ट –

शहर -स्कोर

बेंगलुरू- 66.70

पुणे- 66.27

अहमदाबाद- 64.87

चेन्नई- 62.61

सूरत- 61.73

नवी मुंबई- 61.60

कोयम्बटूर- 59.72

वडोदरा-59.24

इंदौर- 58.58

ग्रेटर मुंबई- 58.23

10 लाख से कम आबादी वाले शहरों की रैंकिंग
शहर- स्कोर

शिमला- 60.90

भुवनेश्वर- 59.85

सिल्वासा -58.43

काकिनाडा- 56.84

सेलम- 56.40

वेल्लोर- 56.38

गांधीनगर- 56.25

गुरूग्राम -56.00

दावनगेरे -55.25

तिरुचिरापल्ली- 55.24