Indore Rainfalls: इंदौर जिले में सितम्बर माह में अब तक 41 इंच औसत वर्षा दर्ज

Share on:

इंदौर। जिले में जारी मानसून सत्र में अब तक गत वर्ष हुई वर्षा की तुलना में आज दिनांक तक 283.4 मिलीमीटर (11 इंच) अधिक औसत वर्षा हो चुकी है। जिले में इस वर्ष अब तक 1040.5 मिलीमीटर (41 इंच) औसत वर्षा हुई है, जबकि गत वर्ष इस अवधि में जिले में 757.1 मिलीमीटर (30 इंच) औसत वर्षा दर्ज की गई थी।

भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के इंदौर क्षेत्र में 1219.3 मिलीमीटर, महू क्षेत्र में 953 मिलीमीटर, सांवेर क्षेत्र में 1037.9 मिलीमीटर, देपालपुर में 1130.6 मिलीमीटर तथा गौतमपुरा क्षेत्र में 861.5 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

Also Read: Indore : हैंडलूम ऑन व्हील्स बस पहुंच रही युवाओं के पास, भारतीय कला और संस्कृति को मिलेगा बढ़ावा

गत वर्ष आज दिनांक तक जिले के इंदौर क्षेत्र में 801.9 मिलीमीटर, महू क्षेत्र में 681.5 मिलीमीटर, सांवेर क्षेत्र में 687.4 मिलीमीटर, देपालपुर में 853.1 मिलीमीटर तथा गौतमपुरा क्षेत्र में 761.7 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी।