बीजापुर: 11 लाख के इनामी सहित 9 नक्सलियों का सरेंडर
पुलवामा हमला: NIA ने दर्ज किया केस
अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट में 26 फरवरी को सुनवाई
आतंक के खिलाफ भारत को सऊदी अरब का मिला साथ
जम्मू- कश्मीर: राजौरी में फिर पाकिस्तान ने तोडा सीजफायर
आज फिर रॉबर्ट वाड्रा की ईडी में पेशी
SC से अनिल अंबानी को झटका, पैसे लौटाओं वरना जेल जाओ
मप्र: विधानसभा में आज पेश होगा 77 हजार करोड़ का लेखानुदान
जीएसटी काउंसिल की आज अहम बैठक
नहीं रहे हिंदी के जाने- माने साहित्यकार डाॅ. नामवर सिंह
इंदौर: रेलवे स्टेशन पर टला बड़ा हादसा, पटरी पर जा गिरी बैटरी कार
Posted on: 10 Jun 2018 09:36 by Surbhi Bhawsar
इंदौर: इंदौर के रेलवे स्टेशन पर आज एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। दरअसल, यहां प्लेटफार्म नंबर-3 पर तेज रफ्तार से चल रही बैटरी कार पटरी पर गिर गई और थोड़ी ही देर बाद इस ट्रैक पर ट्रेन आने वाली है। घटना के बाद रेलवे ने तत्काल प्रभाव से बैटरी कार के संचालन पर रोक लगा दी है।
बता दे कि घटना रविवार सुबह लगभग 10.30 बजे की है। रेलवे कर्मचारी प्लेटफार्म नंबर तीन पर बैटरी से चलने वाली छोटी कार को बेवजह ही तेज रफ़्तार से दौड़ा रहा था।
घटना के बाद बैटरी चलित गाड़ी में 10 किलोमीटर प्रति घंटा का स्पीड रिसटेकशन गवर्नेंस लगने के बाद ही को पुनः स्टार्ट करने का आदेश दिए हैं।