इंदौर। रेलवे बोर्ड के सदस्य डॉक्टर अभिलाष पांडे रतलाम रेल मंडल का तीन दिवसीय दौरा कर रहे हैं। उनका दौरा बुधवार सुबह 11:00 बजे इंदौर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से प्रारंभ होगा।
डॉक्टर पांडे का यह दौरा यात्री सुविधा समिति की ओर से रेलवे की यात्री सुविधाओं में सुधार तथा नई सुविधाएं जोड़ने के लिए किया जा रहा है। सोमवार सुबह 10:00 इंदौर रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे और 11:00 बजे स्टेशन का दौरा करेंगे।12:00 में लक्ष्मी बाई नगर स्टेशन पहुंचेंगे।
दोपहर 3:30 बजे वे देवास का दौरा करेंगे और इसके बाद उज्जैन पहुंचेंगे। 10 नवंबर को वे उज्जैन नीमच मंदसौर जावरा का दौरा करेंगे तथा 11 नवंबर को डीआरएम के साथ रतलाम में बैठक करेंगे।