Indore : मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के दौरान मिले आवेदनों का जल्द करें निराकरण, लापरवाही होने पर होगी कार्रवाई

Share on:

इंदौर(Indore) : कलेक्टर मनीष सिंह ने आज यहां समय-सीमा के पत्रों के निराकरण (टीएल) की बैठक में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत प्राप्त आवेदनों के निराकरण की प्रगति की विभाग वार समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि प्राप्त आवेदनों का पात्रता के अनुसार शत-प्रतिशत निराकरण सुनिश्चित किया जाए। कोई भी आवेदन बगैर उचित कारण के अस्वीकृत नहीं करें। आवेदनों के निराकरण में लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई बैठक में अपर कलेक्टर पवन जैन, अभय बेड़ेकर, अजय देव शर्मा, राजेश राठौर, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी वंदना शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

बैठक में कलेक्टर मनीष सिंह ने सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण की भी समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का समय-सीमा में सकारात्मक निराकरण सुनिश्चित किया जाए। बैठक में उन्होंने प्रमुख रूप से मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत प्राप्त आवेदनों के निराकरण की प्रगति की विभाग वार समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने निर्देश दिए कि कोई भी आवेदन निरस्त नहीं हो यह सुनिश्चित किया जाए। आवेदन में अगर कुछ कमियां पाई जाती हैं, तो उन्हें दुरुस्त करवाया जाए। सभी अधिकारी अपने-अपने अधीनस्थों के कार्यों की मॉनिटरिंग नियमित रूप से करें। अधीनस्थ अधिकारियों के कार्यों पर नियंत्रण रखें।

कलेक्टर मनीष सिंह ने यह भी निर्देश दिए कि जितने भी आवेदन अस्वीकृत होते हैं, तो उनको कारण सहित दर्शाते हुए सूची बनाई जाए। अगर बगैर उचित कारण के आवेदन निरस्त होना पाया जाता है, तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने संबल योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि संबल योजना के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दिया जाए। लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई होगी।