इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू किए गए अनूठे अभियान “मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान” के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर 17 सितंबर से 31 अक्टूबर तक शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाया जाएगा। इसी तारतम्य में कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा दिए गए निर्देश अनुसार 17 सितंबर को जिले के दिव्यांगजनों के लिए जन सेवा शिविर का आयोजन किया जाएगा।
शिविर का आयोजन प्रातः 10 बजे से अमरदास हॉल में किया जाएगा। आयोजित शिविर में दिव्यांगजनों को विभिन्न प्रकार की सुविधा, नि:शक्तता प्रमाण पत्र, कृत्रिम अंग सहायक उपकरण, पात्रता पर्ची का वितरण, दिव्यांगजनों को कृत्रिम पैर-हाथ एवं सर्जिकल शूज इत्यादि का लाभ प्रदान किया जायेगा। कार्यक्रम में बौद्धिक दिव्यांग बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी जाएंगी।
शिविर में 17 सितंबर से 20 सितंबर तक लगेगा मेडिकल बोर्ड
कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा संबंधित विभाग एवं संस्थाओं को विभिन्न दायित्व सौंपने हेतु आदेश जारी किए गए हैं। जारी आदेश अनुसार अपर आयुक्त नगर निगम अभय राजनगांवकर कार्यक्रम स्थल पर पेंशन संबंधी समस्या के निराकरण हेतु स्टॉल की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। इसी तरह सीएमएचओ एवं सिविल सर्जन कार्यक्रम स्थल पर आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था, दिव्यांगजनों को नि:शक्तता प्रमाण पत्र, यूआईडी कार्ड बनाने हेतु मेडिकल बोर्ड की उपलब्धता, दिव्यांगजनों के आयुष्मान कार्ड तैयार करवाना एवं डीईआईसी आरबीएसके का स्टॉल की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
मेडिकल बोर्ड 17 सितंबर से 20 सितंबर तक लगेगा। एमवाय अस्पताल के अधीक्षक एवं डीडीआरसी इंदौर के प्रशासकीय अधिकारी कार्यक्रम स्थल पर दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग प्रदाय करने के लिए उनका परीक्षण एवं नाप लेकर सूची तैयार करेंगे। एमवाय अस्पताल के अधीक्षक कार्यक्रम स्थल पर श्रवणबाधित दिव्यांगजनों की ऑडियोमेट्री हेतु समुचित व्यवस्था करेंगे। संयुक्त कलेक्टर प्रतुलचंद्र सिन्हा तथा जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक मीना मालाकार, दिव्यांगजनों के लिए भोजन व्यवस्था एवं नि:शुल्क खाद्य सामग्री का वितरण हो इस हेतु पात्रता पर्ची प्रदाय करने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी एआईसीटीएसएल नगरीय क्षेत्र में 6 बस एवं ग्रामीण क्षेत्र इंदौर, देपालपुर, सांवेर, महू के लिए एक-एक बस, इस तरह कुल 10 बसों की व्यवस्था करेंगे। सीईओ जनपद पंचायत इंदौर, देपालपुर, सांवेर, महू तथा डीपीसी जिला शिक्षा केंद्र चारों तहसील से दिव्यांगजनों को शिविर में सम्मिलित कराने की व्यवस्था करेंगे। शिविर स्थल पर दिव्यांगजनों के रोजगार, स्वरोजगार हेतु पंजीयन तथा प्रकरण तैयार कराने की जिम्मेदारी महाप्रबंधक डीआईसी तथा राजकीय प्रोढ़ मूकबधिर प्रशिक्षण संस्थान के अधीक्षक भरत सिंह को सौंपी गई है।
शिविर में चिन्हित किए गए दिव्यांगजनों को उपकरण वितरण संबंधी कार्य का दायित्व प्राचार्य मूकबधिर एवं अंधशाला इंदौर नितिन्द्र बड़जात्या एवं प्रशासकीय अधिकारी डीडीआरसी विजय सिंगार को सौंपी गई है। कार्यक्रम स्थल पर जिले में दिव्यांगजनों के लिए कार्यरत संस्थाओं के द्वारा संपादित कार्यों की प्रदर्शनी/मार्गदर्शन स्टॉल लगवाने की जिम्मेदारी विकास अधिकारी एनएबी संजय लोखंडे तथा विकलांग कल्याण संघ की अधीक्षक किरण तोमर को सौंपी गई है। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी के रूप में संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय सुचिता तिर्की को नियुक्त किया गया है।