इंदौर। लोकमाता देवी अहिल्या बाई के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में इंदौर गौरव दिवस के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस श्रंखला में इंदौर में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। यह प्रतियोगिताएं 30 मई मई तक आयोजित होंगी। उपरोक्त खेल प्रतियोगितायें विधायक मध्यप्रदेश ओलंपिक संघ के अध्यक्ष रमेश मन्दोला एवं उपाध्यक्ष ओम सोनी के निर्देशन में आयोजित किये जा रहे है। इंदौर गौरव दिवस के तहत 30 मई तक बेडमिंटन, टेबिल टेनिस, स्नूकर, जूडो, नेटबाल, लॉन टेनिस, बास्केटबाल, रायफल शूटिंग, शतरंज, तैराकी, फुटबाल, स्केटिंग कबड्डी, खो-खो, हॉकी, सितोलिया, ताईकान्डो, कराटे, ऐथलेटिक्स, बाक्सिंग, कुश्ती, मैराथन बॉलीवाल, जिमनास्टिक, हैंडबॉल, ट्रायथलान, योगा, साफ्टबाल, कुराश, वुशू, मलखम, गोल्फ,स्क्वेश आदि खेलों की प्रतियोगिताएं होंगी।
गौरव दिवस के तहत 30 मई को सुबह 7 बजे से एक मैराथन दौड भी आयोजित की गई है। इय दौड़ नेहरू स्टेडियम से शुरू होकर पलासिया होते हुऐ वापस नेहरू स्टेडियम पर सम्पन्न होगी। 30 मई को ही खेलों का समापन होगा। पुरस्कार वितरण समारोह अभय प्रशाल में किया जायेगा। आज खेल प्रतियोगिता के तहत कुराश प्रतियोगिता का उद्घाटन विक्रम अवार्डी विकास शर्मा द्वारा किया गया। साथ में कैलाश बाथम, ललित पानेरी , महेश पुरोहित, जावेद हुसैन, ध्रुव शर्मा भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राहुल व्यास ने किया।
टेबल टेनिस स्पर्धा
जिला प्रशासन व नगर निगम के संयुक्त तत्वाधान में इंदौर जिला टेबल टेनिस संगठन द्वारा टेबल टेनिस स्पर्धा आयोजित की जा रही है। इस टेबल टेनिस स्पर्धा का आयोजन 28 मई तक अभय प्रशाल में हो रहा है। जिला सचिव नीलेश वेद ने बताया कि स्पर्धा में बालक एवं बालिका वर्ग के अंडर 15 एवं अंडर-19 आयु वर्ग के मुकाबले खेले जा रहे हैं।
वुशू प्रतियोगिता
जिला खेल महोत्सव वुशू प्रतियोगिता का आयोजन 28 एवं 29 मई 2023 को आईडीएस कंगारू क्लब कैंपस संपत फॉर्म इंदौर में किया जाएगा। जिसके अंतर्गत सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर के चयनित वजन वर्ग के खिलाड़ियों के मुकाबले होंगे। पंजीयन एवं वजन 28 तारीख को किए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए आई.डी. शर्मा के मोबाइल नम्बर 98938 41998 पर संपर्क किया जा सकता है।
चेस टूर्नामेंट
इंदौर गौरव दिवस के अंतर्गत चेस (शतरंज) खेल का आयोजन यूनाइट इंदौर चेस क्लब द्वारा ऑल इंदौर चेस एसोसिएशन के सहयोग से अभय प्रशाल स्पोर्ट्स क्लबइ में किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 28 मई को भी होगी। आयोजक संस्था यूनाइट इंदौर चेस क्लब के सचिव सुनील सोनी ने बताया कि यह स्पर्धा “यूथ सीनियर वर्ग” (अंडर 25) एवं “जूनियर वर्ग” (अंडर 19) में नॉकआउट पद्धति से आयोजित की की जा रही है। जिसमें बालक एवं बालिकाओं दोनों के वर्ग सम्मिलित है ।
ओपन डिस्ट्रिक्ट शूटिंग टूर्नामेंट
इंदौर गौरव दिवस ओपन डिस्ट्रिक्ट शूटिंग टूर्नामेंट 28 और 29 मई को डीपीएस स्कूल राऊ में आयोजित की गई है। इंदौर जिला राइफल एसोसिएशन, जिला प्रशासन और इंदौर नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता के मैच सुबह 9 बजे से प्रारंभ होंगे।