इंदौर। एकेडमी ऑफ इंदौर मैराथन एवं इंदौर जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में इंदौर गौरव दिवस के अवसर पर 29 मई 2022 को “इंदौर गौरव रन” का आयोजन किया जा रहा है। यह दो कैटेगरी में होगी और इसमें धावक 5 एवं 10 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए दौड़ेंगे।
एकेडमी ऑफ इंदौर मैराथन के अध्यक्ष डॉ. अरुण अग्रवाल ने बताया कि इंदौर गौरव दिवस पर होने जा रहा यह आयोजन एक बहु प्रतिक्षित आयोजन है। इसमें प्रतिभागी 5 एवं 10 किलोमीटर की दौड़ में हिस्सा लेंगे। रन के लिए रजिस्ट्रेशन पूरी तरह निशुल्क रखे गए हैं और आयोजन वाले दिन सुबह ही किए जाएंगे।
Must Read- लद्दाख में हुआ भीषण सड़क हादसा, नदी में गिरी जवानों से भरी बस, 7 की मौत
सचिव विजय सोहनी ने बताया कि 5 किलोमीटर की रन में भाग लेने वाले धावकों को सुबह 6:30 बजे नेहरू स्टेडियम पहुंचना होगा। उन्हें यहां से पलासिया तक जाकर वापस आना होगा।
जबकि 10 किलोमीटर की रन में हिस्सा लेने वाले रनर्स को 6 बजे स्टेडियम पहुंचना होगा। उन्हें स्टेडियम से राजवाड़ा तक जाकर वापस स्टेडियम आना होगा।
इस अवसर पर इंदौर जिले के सम्माननीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक,प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी सहित बड़ी संख्या में धावक एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहेंगे। इच्छुक उम्मीदवार रेस शुरू होने से पहले आयोजन स्थल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।