इंदौर गौरव दिवस भाजपा की गुटीय राजनीति में उलझा – संजय शुक्ला

Deepak Meena
Published on:

इंदौर । कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने कहा है कि इंदौर के स्थापना दिवस को इंदौर गौरव दिवस के रूप में 1 सप्ताह तक मनाने का कार्यक्रम भाजपा की गुटबाजी वाली राजनीति का शिकार हो गया है । इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को नकार कर जनता का अपमान करने का काम किया जा रहा है। शहर के विकास में गौरवपूर्ण भूमिका निभाने वाले भाजपा नेताओं को भी इस आयोजन से अलग झटक दिया गया है।

शुक्ला ने कहा कि इंदौर की स्थापना दिवस के अवसर पर 1 सप्ताह के कार्यक्रमों की इंदौर में शुरुआत हो गई है। इन कार्यक्रमों के आयोजन के लिए विभिन्न स्तर पर आयोजित की गई बैठक में कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों को नहीं बुलाया गया। जबकि भाजपा के संगठन के पदाधिकारियों को बुला लिया गया। इस तरह कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों को नहीं बुलाकर उनके निर्वाचन क्षेत्र की जनता का अपमान किया गया है। इंदौर गौरव दिवस का यह आयोजन भाजपा की गुटबाजी वाली राजनीति का शिकार होकर रह गया है । इस कार्यक्रम को भाजपा के नगर निगम में सत्तारूढ़ समूह के द्वारा अपने गुट के कार्यक्रम के रूप में तैयार किया गया है।

शुक्ला ने कहा कि इंदौर शहर के विकास में गौरव पूर्ण योगदान देने वाली पूर्व सांसद एवं पूर्व लोकसभा स्पीकर श्रीमती सुमित्रा महाजन ताई, इंदौर शहर में इंदौर नगर निगम के माध्यम से विकास की अच्छी शुरुआत करने वाले कैलाश विजयवर्गीय, डॉक्टर उमा शशि शर्मा ,कृष्ण मुरारी मोघे आदि को भी नकार दिया गया है। उन्हें भी इस आयोजन में सहभागी नहीं बनाया गया है। इस तरह से इंदौर गौरव दिवस के कार्यक्रम राजनीतिक इच्छा पूर्ति का जरिया बनकर रह गए है।