Indore News : मैरियट होटल के दियामान्ते में हो रहा प्री-दिवाली बैश का आयोजन

Ayushi
Published on:

इंदौर (Indore News): हमारे देश में नवरात्री ख़त्म होते ही दिवाली का उल्लास और त्यौहार की तैयारियां शुरू हो जाती है। फिर चाहे बात खरीददारी की हो, घर सजाने की या अपने दोस्तों रिश्तेदारों से मिलने की। इंदौर की जनता को दिवाली के पहले जश्न मानाने और थिरकने का मौका दे रहा है इंदौर मैरियट होटल अपने क्लब दियामान्ते में, जहां 30 अक्टूबर 2021 को प्री – दिवाली बैश का आयोजन किया जा रहा है। इस पार्टी में अपने जोशीले संगीत और ताल का जादू बिखेरने आ रहे है डीजे कबीर नायक। पार्टी शाम 6 बजे से रात 11 बजे तक चलेगी।

सुकुमार शेट्टी, फूड एंड बेवरेजेस मैनेजर ने बताया कि – “आजकल बढ़ती व्यस्तताओं के कारण लोग अक्सर दिवाली के दिन तक कामों में व्यस्त होते हैं और त्यौहार का मज़ा उठाने के लिए कुछ दिन ही मिल पाते हैं। ऐसे में लोगों को साथ मिल कर कुछ पल मज़े करने और दिवाली की मस्ती का शुभारंभ करने के लिए हमने इस पार्टी का आयोजन किया है। दिवाली थीम पर होने वाली इस पार्टी में बॉलीवुड संगीत की धुनें लोगों को थिरकने पर मजबूर कर देगी।”

बैंगलोर, दिल्ली, चेन्नई, भोपाल और गोआ के क्लब के साथ-साथ भारत के बड़े बड़े इवेंट में डीजे बनकर शामिल हो चुके डीजे कबीर नायक इलेक्ट्रो और ग्लोबल बेस शैली के क्लब म्यूजिक माहिर हैं। उन्होंने कई बड़े आर्टिस्ट और बैंड के साथ भी डीजे बनकर पार्टियों में संगीत दिया है। दियामान्ते इंदौर शहर का एक प्रीमियम क्लब है जहां शहर की पार्टी पसंद जनता को शानदार क्लब पार्टी और टेक्नो म्यूजिक का अनुभव मिला है। डियामान्ते क्लब अब हफ्ते के सभी दिन खुला है।