Indore News: इंदौर पुलिस के विशेष अभियान से मिली बड़ी सफलता, 220 गुम हुए लोगों को पहुंचाया उनके घर

Share on:

इंदौर: इंदौर जिले में गुम बालक/बालिकाओं तथा महिलाओ आदि की दस्तयाबी हेतु पुलिस महानिरीक्षक महोदय,इन्दौर झोन,इन्दौर हरिनारायणचारी मिश्र तथा पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय, इन्दौर शहर मनीष कपूरिया द्वारा उक्त प्रकरणों को प्राथमिकता से लेते हुए विशेष अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इन्दौर (पश्चिम)  महेश चंद जैन के मार्गदर्शन में अति.पुलिस अधीक्षक महूं पुनीत गहलोत द्वारा महू अनुभाग में इस दिशा में विशेष अभियान चलाकर 2 दिनों में 220 गुम इंसानों को दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की है.

वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुक्रम में लंबित गुम इंसानों के प्रकरण के निराकरण हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू द्वारा देहात/महू अनुभाग के लंबित गुम इंसान प्रकरणों के लिए एक 2 दिन का विशेष अभियान चलाया गया जिसमें एसडीओपी सांवेर, एसडीओपी गौतमपुरा, एसडीओपी महू के नेतृत्व में अनुभाग के थाना प्रभारियों द्वारा अनुभाग के 866 लंबित गुम इंसान प्रकरणों में से कुल 220 (लगभग 25% ) प्रकरणों का निराकरण कर 220 गुम लोगों को ढूंढ कर उनके परिजनों से मिलाया गया ।
इस दौरान पुलिस टीम द्वारा सभी गुमइंसानों के बारे में विस्तृत जानकारी निकाली तथा तकनीकी व मुखबिर तंत्र तथा अन्य प्रकार से उनके बारे में जानकारी प्राप्त कर, बारीकी से गहन विवेचना करते हुए गुम हुए लोगों को विभिन्न स्थानों पर जाकर पतासाजी की गई और उन्हें ढूंढ कर उन्हें उनके घर पहुंचाने में सफलता प्राप्त की।

अपने बिछड़े हुए लोगों को देखकर, उनके परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उक्त गुम हुए लोगों को पाकर उनके परिजनों ने इंदौर पुलिस की कार्यप्रणाली की प्रशंसा कर पूरी पुलिस टीम का तहेदिल से धन्यवाद दिया गया।