गांजा तस्करों के खिलाफ इंदौर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, जप्त किया 10 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ

Pinal Patidar
Published on:

Indore News : पुलिस उप महानिरीक्षक (शहर) मनीष कपूरिया द्वारा इंदौर शहर मे अवैध मादक पदार्थ के क्रय विक्रय व इनकी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियो के विरुद्ध आपरेशन प्रहार के तहत प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया हैं। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आशुतोष बागरी एवं पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अरविंद तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा थाना परदेशीपुरा व क्राइम ब्रांच की टीम को गठित किया गया एवं प्राप्त निर्देश के पालन मे लगाया गया ।

उक्त तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय विक्रय व उपयोग मे संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनिय रुप से लगातार असुचना संकलन करते मुखबिर द्वारा बताया राजकुमार सब्जी मंडी MR4 रोड इंदौर की तरफ से एक व्यक्ति अवैध गांजा बेचने के लिए जाने वाला है।

Also Read – Indore News: सिंचाई परियोजनाओं का कार्य तेज गति से पूरा करें : CM शिवराज सिंह चौहान

मुखबिर की सूचना पर तत्काल क्राईम ब्रांच व थाना परदेशीपुरा की टीम संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंची तो उक्त संदिग्ध व्यक्ति को देखने पर भागने का प्रयास करते घेराबंदी कर पकड़ने पर अपना नाम 1.दीपक शर्मा पिता राजेंद्र शर्मा निवासी नरवाल मोनी बाबा आश्रम के पास बाणगंगा क्षेत्र इंदौर का होना बताया। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से 10 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ(गांजा) होना पाया।

आरोपी से अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 10 किलो ग्राम (कुल किमती 50,000/- रूपए) जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना परदेशीपुरा पर अपराध क्रमांक 891/21 धारा 08/20 एन.डी.पी.एस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया हैं।  पुलिस द्वारा आरोपी दीपक शर्मा से गांजा के स्त्रोत व खपत की चेन के संबंध में न्यायलय से पुलिस रिमांड लेकर की जाएगी पूछताछ, अन्य साथी आरोपियों के नाम आने पर उनके विरुद्ध भी की जाएगी उचित वैधानिक कार्यवाही।