इंदौर पुलिस ने जीता मासूम का दिल, मूकबाधिर बच्चे को पांच घंटों में ढूंढा, आइस्क्रीम खिलाकर पहुंचाया घर

mukti_gupta
Published on:

सोशल मीडिया पर इन दिनों इंदौर पुलिस का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके माध्यम से एक बार पुलिस का मानवीय चेहरा सभी के सामने आया। इंदौर पुलिस के इस काम की प्रदेशभर में सराहना हो रही है। राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने एक 11 साल के मूकवाधिर मासूम को न सिर्फ ढूंढ निकाला बल्कि आइसक्रीम खिलाकर उसे वैन में भी घुमाया।

जानकारी के मुताबिक, इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के चोईथराम मंडी का है, जहां सब्जी मंडी में दुकान लगाने वाले अंकित ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी कि उनका 11 वर्षीय बच्चा ध्रुव मिल नहीं रहा है जो कि मूकबधिर भी है। मामले पर फ़ौरन संज्ञान लेते हुए इंदौर पुलिस ने गंभीरता से बच्चे की खोज शुरू की। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और पांच घंटो की मेहनत के बाद बच्चा पुलिस को सकुशल मिल गया, जिसे उसके परिजन के सुपुर्द कर दिया।

Also Read :  Breaking News : धूं-धूंकर जली इंदौर की स्काई कॉर्पोरेट पार्क की बिल्डिंग, भीषण आग लगने से इलाके में हड़कंप

इस पूरे घटनाक्रम में दिलचस्प बात यह है कि परिवारजनों से मिलते ही बच्चे ने पुलिस की गाडी में घूमने तथा आइसक्रीम खाने की इच्छा जाहिर की। जिसके बाद बच्चे की मासूमियत को देखते हुए पुलिस द्वारा उसे पुलिस की मोबाइल वैन में घुमाया गया और उसे आइसक्रीम भी खिलाई गई। जिसके बाद बच्चा ख़ुशी-ख़ुशी अपने घर पहुँच गया। हालाँकि पुलिस के इस मानवीय चेहरे की हर तरत तारीफ हो रही है।