ऑपरेशन प्रहार के तहत अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ इंदौर पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही

mukti_gupta
Published on:

इंदौर। पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा इन्दौर कमिश्नरेट में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं इनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों की धरपकड एवं उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए ऑपरेशन प्रहार के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अति. पुलिस आयुक्त इन्दौर मनीष कपूरिया एवं पुलिस उपायुक्त जोन-4 इन्दौर आर.के. सिंह द्वारा अति. पुलिस उपायुक्त जोन-4 डॉ प्रशांत चौबे एवं सहायक पुलिस आयुक्त अन्नपूर्णा बी.पी.एस. परिहार को क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ की गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु कार्रवाई के लिए अनुभाग के थानों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। जिसके तारतम्य में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले एक तस्कर को पकड़ा है।

क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु की जा रही कार्यवाही के दौरान पुलिस थाना अन्नपूर्णा को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ बेचने महु नाका काले घोडे की दिवाल के पास मेन रोड पर खड़े हैं । उक्त सूचना पर थाना अन्नपूर्णा से तत्काल टीम को मौके पर भेजा गया जहां पर मौके पर मुखबिर द्वारा बताये गये हुलिया के व्यक्ति को घेराबन्दी कर पकडा जिनके नाम पता पूछते उसने अपना नाम रवि पिता ठाकुरदास रायकवार निवासी तेजपूर गडबडी इन्द्रजीत नगर के पास इन्दौर का होना बताया जिसे विधिवत चैक करते उसके पास से 7 ग्राम अवैध मादक प्रदार्थ ब्राउन शुगर एवं अल्प्राजोलम के पाऊडर का मिश्रण कीमती लगभग 15000 रुपए मिला। जिससे उक्त मादक पदार्थ के बारे में पूछते उनके द्वारा यह मादक पदार्थ शरीफ निवासी प्रतापगढ़ से खरीदना बताया।
Also Read : क्राइम ब्रांच इंदौर ने हत्या के जुर्म में फरार इनामी अंतर्राज्यीय गैंगस्टर को किया गिरफ्तार

इस जानकारी के आधार पर पुलिस ड्रग तस्कर शरीफ निवासी प्रतापगढ़ को गिरफ्तार करने के लिये टीम का गठन किया। आरोपी शरीफ फरार हैं, जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। पुलिस द्वारा आरोपी रवि पिता रायकवार को गिरफ्तार किया गया हैं। प्रकरण में पूछताछ एवं विवेचना जारी है जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अन्नपूर्णा गोपाल परमार, उनि. विशाल नागवे, सउनि. पूनम चन्द्र मण्डलोई, आरक्षक 1066 जितेंद्र सोलंकी, आरक्षक 3883 धर्मेंद्र सोनगरा ,आरक्षक 2480 सुनील सोनी , आर.3459 आदित्य शर्मा, आरक्षक 1522 रूप सिंह रावत की सराहनीय भूमिका रही।