इंदौर (Indore News) : इंदौर पुलिस शहर में अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के अपने कर्तव्य के साथ सामाजिक उत्तरदायित्व का भी निर्वहन बखूबी कर रहीं हैं। इसी कड़ी में इंदौर के महिला थाना पर इंदौर पर पीड़िता के द्वारा शिकायत की गई कि उसके पति की यह तीसरी शादी है, मैं पूर्व पत्नी के बच्चों का लालन-पालन भी कर रही हूं लेकिन पति का व्यवहार पीड़िता के प्रति अच्छा नहीं रहता है बात बात पर विवाद करता है और उसे भी मायके छोड़ देने की और तलाक देने की धमकी देता है।
Must Read : Online Fraud : क्राइम ब्रांच इंदौर ने ठगी के 01 लाख कराएं वापस
उक्त शिकायत पर जांचकर्ता सउनि उमा के द्वारा दोनों पक्षों को सुना उनकी काउंसलिंग की और पति को परिवार को जोड़े रखने की समझाइश दी तथा पत्नी के साथ सम्मानजनक, प्रेम पूर्वक व्यवहार करना, उसकी उपेक्षा ना करना आदि बातों को समझाया।
Must Read : Indore News : सिरपुर तालाब के पीछे अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर
पुलिस की व्यवहारिक काउंसलिंग से यह बात पति को समझ में आई और उसने अपनी गलतियों को माना और भविष्य में इस तरह की गलती ना करने की बात दोहराई और आपसी सहमति से राजीनामा कर पत्नी को खुशी खुशी अपने घर ले गया। इंदौर महिला थाना पुलिस की संवेदनशील कार्यवाही व समझाइश से एक परिवार टूटने से बच गया और उन्होंने पुनः हंसी खुशी साथ रहने की कसम खाई।