इंदौर : लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने के बावजूद, शहर के पब और बार नियमों को ताक पर रखकर शराब पिला रहे हैं। रविवार रात दो बजे, कनाडिया क्षेत्र के एसीपी ने एक पब में छापा मारा।
बता दें कि, छापे की भनक न लगे, इसलिए थाने का स्टाफ ले जाने के बजाय रिजर्व बल के साथ वे पब पहुंचे। जब पुलिस पहुंची टी वहां एक पार्टी चल रही थी और 80 से ज्यादा युवक-युवतियां शराब के नशे में झूम रहे थे, लेकिन जैसे ही सभी ने पुलिस बल को देखा तो हड़कंप मच गया।
बताया जा रहा है कि, इस दौरान पब में मिले युवक-युवतियों को समझाकर घरों के लिए रवाना कर दिया गया। मौका देखकर पब संचालक और मैनेजर भी पिछले दरवाजे से निकल गए। बता दें कि, पुलिस अफसरों को सूचना मिल रही थी कि बिचौली मर्दाना क्षेत्र के मिस्टर स्कल बार एंड पब में देर रात तक पार्टियां होती हैं।
सूचना के आधार पर एसीपी कृष्णलाल चंदानी ने कनाडिया थाने के पुलिस जवानों के बजाय रिजर्व बल के साथ पब पर दबिश दी। पुलिस अफसर पब संचालक भूपेंद्र रघुवंशी और मैनेजर धर्मेंद्र उज्जैनी को तलाश रहे हैं। वे दोनों कार्रवाई के दौरान पिछले रास्ते से भाग गए थे। पुलिस ने संचालक की कार को जब्त कर लिया।