इंदौर पुलिस ने लगाया ‘समर’ कैंप, बच्चों ने बढ़-चढ़कर लिया भाग

Shivani Rathore
Published on:

Indore News : गर्मी की छुट्टियों में बच्चे कुछ क्रिएटिविटी के साथ अच्छी एक्टिविटी भी सीखें इसी उद्देश्य से पुलिस मुख्यालय भोपाल के दिशा-निर्देशों के अनुक्रम में, पुलिस कमिश्नर इंदौर के मार्गदर्शन में इंदौर पुलिस द्वारा रक्षित केंद्र इंदौर मे पुलिस परिवार के बालक-बालिकाओं के लिए 27 दिवसीय समर कैंप (ग्रीष्मकालीन खेल शिविर) का आयोजन किया गया।

इस समर कैंप का सफलता पूर्वक समापन कल दिनांक 27.05.24 को श्रीमान पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर राकेश गुप्ता के मुख्य आतिथ्य एवं गरिमामयी उपस्थिति में डीआरपी लाईन इंदौर में किया गया, जिसमें अति पुलिस आयुक्त नगरीय (अपराध/मुख्यालय) इंदौर मनोज कुमार श्रीवास्तव, पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) इंदौर जगदीश डावर, अति. पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) सीमा अलावा, अति. पुलिस उपायुक्त (महिला अपराध) प्रियंका डूडवे, सहायक पुलिस आयुक्त (अजाक) सोनू डावर, रक्षित निरीक्षक दीपक कुमार पाटिल सहित प्रतिभागी बालक-बालिकाएं, उनके परिजन तथा अन्य पुलिसकर्मी व पुलिस परिवार के सदस्यगण उपस्थित रहें।

27 दिवस तक आयोजित समर कैंप की जानकारी रक्षित निरीक्षक श्री दीपक कुमार पाटिल द्वारा देते हुए बताया कि, इन 27 दिनों में प्रतिभागी बालक- बालिकाओं को क्रिएटिव आर्ट, पेटिंग, बेस्ट से वेस्ट बनाना, मेहंदी, सिलाई, पार्लर आदि क्रिएटिव एक्टिविटी औंर विभिन्न फन गेम्स, स्पोकन इंग्लिश, साइबर अवेयरनेस, ट्रैफिक अवेयरनेस, पर्सनालिटी डेवलपमेंट, हैंड राइटिंग इंप्रूवमेंट, कविताएं, डांस एवं फन आर्ट्स और विभिन्न खेलों जैसे मलखंब, खो-खो, मार्शल आर्ट, स्केटिंग आदि के बारे में उनके एक्सपर्ट्स द्वारा बच्चों को बताते हुए, प्रतिदिन कुछ नया सिखाने का प्रयास किया गया। साथ ही बच्चें रचानात्मक चीजों को सीखने के दौरान उन्हें बोरियत न हो इसके लिये उनकें मस्ती और धमाल का भी पूरा ध्यान रखा गया।

कार्यक्रम के दौरान सृजन एक नई दिशा कार्यक्रम की 100 बालिकाओं व पुलिस परिवार के 200 बालक/बालिकाओ सहित कुल 300 बच्चो ने भाग लिया। जिसमे सभी बच्चो को कुल 17 ट्रेनरो द्वारा, जिसमे 13 ट्रेनर डीआरपी लाईन के व 04 ट्रेनर बाहर के विशेषज्ञ ट्रेनरो द्वारा सिखलाई दी गई। बच्चों ने इन दिनों में जो भी सीखा उसका उन्होंने कल शानदार प्रदर्शन कर डांस, मलखंब, कविताओं आदि की मनमोहक प्रस्तुतियां से सभी का मन मोह लिया।

कैंप के समापन के अवसर पर पुलिस कमिश्नर इंदौर राकेश गुप्ता द्वारा बच्चों द्वारा बनाई गयी पेंटिग्स व अन्य क्रिएटिव आर्ट्स का अवलोकन किया और इस दौरान विभिन्न एक्टिविटीज में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। साथ ही उन्होनें कहा कि हमारे पुलिस परिवार के बच्चें गर्मियों की छुट्टियो में कुछ अच्छा और सार्थक सीखे इसी उद्देश्य से यह समर कैंप आयोजित किया गया था, और हमारे बच्चों ने इतने कम समय में इतना अच्छा सीखकर, जो प्रदर्शन किया गया है वो तारीफे काबिल है।

उन्होनें कहा कि स्कूलिंग के अलावा हम जो अन्य एक्टिीविटी को सीखते है, यह हमारी प्रतिभा को और निखारती है और इसका निश्च्तिि ही हमे भविष्य में लाभ भी मिलता हैं। उन्होंने पुलिस परिवार के लिये इसी प्रकार के और भी आयोजन इंदौर पुलिस द्वारा किये जाएगें कहा और सभी प्रतिभागी बच्चों की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा इस सफल आयोजन के संचालन पर पूरी पुलिस टीम की सराहना भी की गयी।

इसके अतिरिक्त म.प्र. पुलिस परिवार कल्याण केन्द्र के अंतर्गत डीआरपी लाइन स्थित धृति प्रशिक्षण केंद्र में 13.01.24 से 15.04.24 तक संचालित 100 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया गया, जिसमे 130 महिलाओ ने भाग लिया। जिन्हे सिलाई, मेहंदी एवं ब्यूटी पार्लर की सिखलाई दी गई थी। आज दिनांक को उक्त कार्यक्रम का समापन कर प्रशिक्षित महिलाओं को प्रमाण पत्र भी प्रदान किये गये।

उक्त समर कैंप के सफलतापूर्वक संचालन में रक्षित निरीक्षक दीपक कुमार पाटिल और प्रशिक्षकों, तथा विभिन्न विधाओं के विशेषज्ञ और उनकी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। पूरी टीम ने सभी बच्चों के बीच घुल मिलकर उन्हें, उनके दोस्त का ही एहसास करवाते हुए बढ़े ही रोचक तरीके से उन्हें विभिन्न एक्टिविटी करवाई। कार्यक्रम का सफल संचालन तथा सभी का आभार रक्षित निरीक्षक दीपक पाटील द्वारा व्यक्त किया गया।