अपराधों पर नियंत्रण हेतु इंदौर पुलिस ने टेलीकॉम कंपनी के अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक का किया आयोजन

Share on:

इंदौर नगरीय क्षेत्र में अपराधों को नियंत्रित कर प्रभावी अंकुश लगने की दिशा में पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री राकेश कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन व पुलिस उपायुक्त जोन 1 श्री विनोद मीणा के निर्देशन मे दिनांक 19/03/24 को अति. पुलिस उपायुक्त, जोन 01 श्री आलोक कुमार शर्मा की अध्यक्षता में, नेताजी सुभाष मार्ग, बडवाली चौकी, इंदौर (म.प्र.) स्थित अति, पुलिस उपायुक्त, जोन 01 कार्यालय, नगरीय इंदौर में टेलिकॉम नोडल अधिकारीयों व् साइबर पुलिस अधिकारीयों साथ बैठक की गई, जिसके अंतर्गत अपराधियों की पतासाजी करने में आ रही तकनीकी समस्याओं पर मंथन किया गया।

साइबर पुलिस अधिकारीयों टेलीफोन सर्विस प्रोवाइडर से प्राप्त होने वाले डाटा में विलंब का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया जिस पर अति, पुलिस उपायुक्त, जोन 01 द्वारा टेलिकॉम नोडल अधिकारीयों से चर्चा कर एक समन्वित रणनीती बनाई गई जिसके अंतर्गत अंतर-संस्थागत समन्वय बेहतर बनाना, ईमेल, व्हात्साअप के माध्यम से गंभीर अपराधों में त्वरित रूप से डाटा शेयर करना एवं डाटा को न्यायालय में प्रभावी रूप से प्रस्तुत करने को लेकर रणनीति तैयार की गई। इस सम्बन्ध में टेलिकॉम नोडल अधिकारीयों द्वारा अपने सुझाव व्यक्त किये एवं अपराधियों पर शिकंजा कसने हेतु हर संभव प्रयास करने के लिए अपनी कटिबद्धता व्यक्त की।

इसके अतिरिक्त टेलिकॉम नोडल अधिकारीयों द्वारा न्यायालयीन प्रकरणों में कोर्ट पेशी के सम्बन्ध में आ रही व्यवाहरिक समस्यों को अति. पुलिस उपायुक्त, जोन 01 श्री आलोक कुमार शर्मा के समक्ष रखा जिसे उनके द्वारा वरिष्ठ अधिकारीयों के समक्ष रखने एवं हर संभव प्रयत्न कर निराकृत करने का आश्वासन दिया गया इसके अतिरिक्त टेलिकॉम कंपनियों के नोडल अधिकारीयों द्वारा स्टाफ की कमी, निरतर बढते कॉल्स का दबाव जैसी अन्य समस्याओं के सम्बन्ध में अपना पक्ष रखा।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, जोन 01 द्वारा टेलिकॉम नोडल अधिकारीयों द्वारा किये गए उत्कृष्ट कार्य हेतु उन्हें प्रशंसा पत्र एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। बैठक में एयरटेल के नोडल अधिकारी श्री कृष्णा शर्मा, वोडाफ़ोन आईडिया के नोडल अधिकारी श्री सोनेलाल सिंह सर्किल रिलायंस जिओ के नोडल अधिकारी अमदीप गुप्ता के साथ साइबर पुलिस अधिकारी श्री अमित खत्री, श्री प्रशांत मंडलोई, श्री अंशुल चौहान, श्री हेमंत चौहान उपस्तिथ रहे।